राम की भक्ति से चरित्र का निर्माण होता है तो कृष्ण की भक्ति से पूर्णता की प्राप्ति होती है ः केन साहब
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
राम की भक्ति से चरित्र का निर्माण होता है तो कृष्ण की भक्ति से पूर्णता की प्राप्ति होती है। जलालपुर में चल रहे मारुति नंदन महायज्ञ में रविवार रात्रि में प्रवचन के दौरान चंद्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा ने भक्तों को प्रवचन के दौरान कही ।उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के 24 अवतार हुए हैं ।
राम के 12 कला का अवतार हुआ और कृष्ण के 16 कलाओं का अवतार हुआ। जिस कारण श्री कृष्ण का अवतार सम्पुष्टि एवं पूर्णता के लिए हुआ है ।उन्होंने कहा कि भगवान हमेशा हर जीव की रक्षा करते हैं और उनकी मनोकामना कर्म के अनुसार पूरी करते हैं। गृहस्थ जीवन में कुल की क्षति नही होती। उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण दोनों एक दूसरे के पूरक है।
उन्होंने “एक भक्ति गीत जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम।” गाकर श्रद्धालुओं की खूब तालियां बटोरी । चन्द्रभान द्विवेदी ने राम और कृष्ण की भक्ति के के बारे में विस्तार से श्रद्धालुओं को बताई। मौके पर वकील राय ,बिंदाव्यास कृष्णा माझी, अजय राय ,गुड्डू सिंह ,मंगल सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
यूक्रेन से मौत को मात देकर हरजोत सिंह लौट रहा है भारत.
जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम आयोजित
जिले में हुई मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत