विश्व कल्याणार्थ आयोजित नौ अखंड अष्टयाम में माहौल भक्तिमय

विश्व कल्याणार्थ आयोजित नौ अखंड अष्टयाम में माहौल भक्तिमय
बुधवार को पूर्णाहुति पर सुखनन्दन व्यास के होंगी कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी चल रही रामधुन में पूजन के लिए भक्तों की भीड़
श्रीधर बाबा के आश्रम में प्रत्येक वर्ष होती है नौ दिवसीय अखण्ड
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


सारण जिले के भेल्दी के सराय बक्स महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में स्थित राधे कृष्ण मंदिर में नौ दिवसीय भव्य अखंड अष्टयाम का आयोजन विश्वकल्यणार्थ किया गया है। जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पूजन करने आ रहे हैं और अपनी मन्नत पूरी कर रहे हैं।

 

अखंड अष्टयाम में हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र के जाप, हवन,रामायण पाठ से माहौल भक्तिमय बनी हुई है।पूजन के सुबह से देर शाम तक महिलाओं व युवतियों की भीड़ लग रही। दूर-दूर से व्यासों का मंडली आकर अलग-अलग धुनों पर

 

महामंत्र के जाप कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के 24 घण्टा भण्डारे का अयोजन की गई हैं।श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि बुधवार को पूर्णाहुति होगी।पूर्णाहुति पर व्यास सुखनंदन यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि में आयोजन किया जाएगा। सन्त

 

श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण ही पूर्ण बाकी सब अपूर्ण हैं। मन को शांति,मानव कल्याण व उद्धार कृष्ण के शरणों में जाने के बाद ही मिलती हैं।भगवान भक्त के अधीन होते है अतः भक्तो की पुकार पर श्रीकृष्ण अन्याय, अराजकता, भय, त्रास, पीड़ा और उत्पीड़न का अंत करने के

 

लिए अवतरित हुए। कृष्ण अवतरण में श्रीकृष्ण ने गौसेवा को चुना, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार गाय में सभी देवी-देवताओं का निवास है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!