सीएम नीतीश से मिले डीजीपी आलोक राज, कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने दी ‘जिम्मेदारी

सीएम नीतीश से मिले डीजीपी आलोक राज, कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री ने दी ‘जिम्मेदारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार के नए डीजीपी आलोक राज पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार आज (सोमवार को) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. आलोक राज और मुख्यमंत्री के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत भी हुई है. कहा जा रहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने दिशा-निर्देश भी दिए हैं. CM से मिले DGP दरअसल, कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यूएसपी रहा है. 2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी थी तो बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. उसके बाद कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने चुनौती के रूप में काम किया था.

डीजीपी और सीएम की मुलाकात कानून व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश : आज एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार निशान साधा जा रहा है. ऐसी स्थिति में है मुख्यमंत्री ने आलोक राज को बिहार के डीजीपी की जिम्मेदारी दी है. बिहार की कानून व्यवस्था कैसे बेहतर हो मुख्यमंत्री ने इसपर काम करने का निर्देश भी दिया है. एक्शन में डीजीपी आलोक राज बता दें कि 30 अगस्त को डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद से आलोक राज अपने अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर टिप्स भी दे रहे हैं.

पद संभालने के बाद आलोक राज अपने पैतृक गांव भी गए और उसके बाद मुजफ्फरपुर आकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. आरएस भट्टी की जगह बने हैं DGP
:वैसे तो मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से डीजीपी आलोक राज और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. मालूम हो कि, आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के सीआईएसएफ के महानिदेशक बनने के बाद बिहार का डीजीपी बनने का मौका मिला है.

 

यह भी पढ़े

अजय सिंह बने सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के  मंदिरों में बड़े ही धूम धाम से मनाया भगवान श्रीकृष्‍ण का छठियार

द बेस्ट स्पोकेन इंग्लिश के बच्चों को किया गया सम्मानित

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर राजीव रंजन जी को जीकेसी सिवान ईकाई ने दी बधाई

 सिधवलिया की खबरें : पूर्व विधायक व जद यू नेता मंजीत सिंह ने गोपालगंज से पटना की बस चलाने का किया मांग

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ललन सिंह को पीपल पत्तों में आकृति उकेर दी जन्मदिन बधाई

पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की जयंती मनायी गयी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!