मुजफ्फरपुर पहुंचे DGP आर एस भट्टी:बढ़ते अपराध पर की समीक्षा बैठक
जिले के वरीय अधिकारी, DSP और थानेदार भी रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार DGP आर एस भट्टी गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। आर एस भट्टी के इस दौरे को कई मामलो से जोड़कर देखा जा रहा है। आशुतोष शाही हत्याकांड को लेकर मुजफ्फरपुर से पुलिस मुख्यालय पटना तक सभी अपनी चौकसी दिखा रहे हैं। इस हत्याकांड के बाद जिला में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है, जिसकी समीक्षा DGP ने की। इस समीक्षा बैठक में जिला के आला अधिकारियों से लेकर सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद रहे।
ADJ सुशील मानसिंह खोपड़े ने भी किया था दौरा
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के बाद जिले में अपराध की रफ्तार जंगल के आग की तरह बढ़ती जा रही है। रोजाना हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले दिनों एसटीएफ के एडीजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने भी मुजफ्फरपुर का दौरा किया था और अपराध नियंत्रण के लिए समीक्षा बैठक की थी। इसके बाद पहले देवरिया थानेदार समेत देवरिया थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया। फिर शहरी क्षेत्र के सात थानोदारों सहित 15 पुलिस पदाधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। डीजीपी के मुजफ्फरपुर दौरे की तैयारी जिला पुलिस द्वारा जोर शोर से की गई है। आर एस भट्टी के आगमन को लेकर आईजी, एसएसपी सहित जिला के सारे पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर हैं।
3 घंटे चली समीक्षा बैठकबैठक
एसएसपी कार्यालय के भीतर डीजीपी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिले के सभी डीएसपी और थानेदार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। साथ ही, क्राइम कंट्रोल के लिए भी अलग से निर्देश दिए। करीब साढ़े 4 बजे समीक्षा बैठक समाप्त हुई, जिसके बाद डीजीपी पटना के लिए रवाना हो गए। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की क्राइम कंट्रोल, थाना संचालन समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए है। बीते कुछ महीनों में हुए घटनाओं की समीक्षा की गई है।
यह भी पढ़े
सर्वे से जब कोई नुकसान नहीं होना तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए-सुप्रीम कोर्ट
मशरक में गैस लिक करने से युवती झुलसीं, रेफर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मशरक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कहा-जनता की जीत
राहुल गांधी ही नहीं देश के कई नेताओं को अदालत से मिली सजा,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी,क्यों?
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दी बड़ी राहत,कैसे?
आई फ्लू का बढ़ता जा रहा है प्रकोप, ज्यादा बच्चे हो रहे हैं संक्रमित