सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत

सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमीत कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के एमएलसी टुन्‍नाजी पांडेय व बड़हरिया विधायक बच्‍चा पांडेय के भाई धनंजय पांडेय की रविवार की रात्रि डेढ़ बजे गोरखपुर के एक निजी अस्‍पताल में कोरोना से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। एक तरफ परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं दूसरे तरफ उनके चाहने वाले, कार्यकर्ताओं व समर्थकाें में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

बताया जाता है कि लगभग एक माह से धनंजय पांडेय कोरोना पोजेटिब थे। शुरूआत के दिनों में अपने गांव दरौली प्रखंड के नेतवार में ही होम आइसोलेट थे। सांस लेने में

परेशानी होने पर ऑक्‍सीजन का सहारा लेना पड़ा। लेकिन दिनों दिन स्थिति गंभीर होने पर उन्‍हें गोरखपुर में भर्ती कराया गया। बताते चले कि इस बीच बड़हरिया विधायक सहित परिवार के कई सदस्‍य कोरोना पोजेटिब हो गए और सभी लोग दो सप्‍ताह में निगेटिब भी हो गये। लेकिन धनंजय पांडेय की स्थिति बिगड़ती गयी। विगत कई दिनों से वेटिलेटर पर थे। रविवार की रात्रि डेढ बजे धनंजय पांडेय कोरोना से जंग हार गये। इसके बाद परिजन उनके शव को लेकर अपने गांव नेतवार आ गये। रात्रि से ही शोक प्रगट करने का सिलसिला शुरू हो गया । उनका अंतिम संस्‍कार आज सोमवार को 10 बजे दरौली स्थिति पंचमंदिरा घाट पर किया जाएगा।

गौरतलब हो कि धंनजय पांडेय काफी मिलनसार व्‍यक्ति थे। वे संस्‍कृति इंटरनेशनल स्‍कूल के प्रबंधन का देखरेख कर रहे थे। गांव पर रहकर खेती कराने से लेकर सबके सुख दुख में शामिल होते थे। लेकिन ईश्‍वर को कुछ और मंजूर था। श्रीनारद मीडिया परिवार दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए व शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना करता है।

यह भी पढ़े

ममता को ‘राजधर्म’ निभाने का निर्देश-राज्यपाल

संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।

कहानी करोड़पति फकीर कि जिसने अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन समाज को समर्पित कर चुके हैं

जिसकी दो माह की उम्र में आंख की रोशनी चली गइ, वह 22 भाषाओं का जानकार तथा, 80 ग्रंथों की रचना कर चुका है

Leave a Reply

error: Content is protected !!