धनंजय साहू ने बनते जा रहे हैं युवा दिलों की धड़कन
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क
पंचायत चुनाव करीब आते ही कई प्रत्याशी क्षेत्र में दौरा करते नजर आ रहे है। कुछ प्रत्याशी सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान को प्रदर्शित करने में लगे है।
ऐसे ही एक शख्स है जो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते है।वो है गोपालपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार साहू। जब मेरे द्वारा उनसे मुलाकात की गई तो पड़ताल के बाद पता चला की वो लगातार जनता के बीच रहने वाले प्रत्याशी है। जो पहली बार गोपालपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे है। हालाकि ऐसा नही की पंचायत की राजनीति में उनका अनुभव कम है पिछले चुनाव में बीडीसी के रूप में अपनी पत्नी को चुनाव भी जीता चुके है।
धनंजय कुमार साहू गोपालपुर पंचायत के युवा नेता है जिसके कारण वो युवाओं का दिल जीतने में सफल होते दिख रहे है। हालाकि कोरोना जैसे विकट समय में भी उनके द्वारा गरीबों, असहायो के बीच राशन,दवाई,मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। उनके कमाई का एकमात्र जरिया एक छोटा सा किराना दुकान है । दुकान से कमाई गई पैसे को भी वो गरीबों के बीच खर्च करने में थोड़ा भी संकोच नही करते पंचायत में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद इनके द्वारा आर्थिक मदद के साथ अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक वस्तु की मदद पहुंचाई जाती है
बताया जा रहा है कि पिछले बार पचरुखी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लगने वाले अविश्वास प्रस्ताव में भी उनका महत्वपूर्ण भूमिका था। बहरहाल चुनावी नतीजे जो भी पंचायत के लोगो के बीच धनंजय कुमार साहू के प्रति विश्वास बढ़ते जा रहा है।