धनबाद : पुलिस की सक्रियता से 70 मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त, चालक, खलासी समेत तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
झारखंड के धनबाद जिले के गोमो में शनिवार सुबह पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 70 मवेशियों से लदे कंटेनर को पकड़ा। दरसल हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर स्थित सतकिरा चेक पोस्ट पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक, खलासी समेत तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी पशु तस्करी को रोका जा सका है।
पुलिस ने मौके पर कंटेनर चालक बिहार के डुमरिया बांका निवासी, मोहम्मद शरीफ, खलासी मुरादाबाद, सासाराम निवासी मोहम्मद नसीम कुरैशी और तस्कर खुरमाबाद, सासाराम के निवासी एजाज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने मवेशियों को सासाराम (बिहार) के खोरमाबाद से लोड किया था और पश्चिम बंगाल के इलाम बाजार पानागढ़ ले जा रहे थे.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने बताया कि हरिहरपुर थाना पुलिस की सक्रियता से सतकिरा चेक पोस्ट पर 70 मवेशियों से लदे कंटेनर को पकड़ा गया उन्होंने बताया की थाना परिसर में सभी मवेशियों को चारा पानी दिया गया है. और कुछ मवेशियों की स्थिति को देखते हुए पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
क्या सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना युवा ऊर्जा की बर्बादी है?
क्या मीडिया पर शिकंजा कसना अनुचित है?
रेल पुलिस मुजप्फरपुर की तत्परता से 185.705 लीटर विदेशी एवं 32.700 लीटर देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार