धनतेरस: बाजारों में उमड़ी भीड़, बर्तनों के साथ सोना-चांदी की खूब हो रही खरीदारी, हर एक ने खरीदा झाड़ू
जाने शुभ मुहूर्त,अप्रत्याशित भीड़ के लिए पुलिस प्रशासन दिखी चौकस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
आज धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजारों में रौनक लगी हुई है। लोग बर्तनों के साथ सोना-चांदी की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं।
धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है। धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है। त्योहारी सीजन पर रघुनाथपुर बाजार में खरीदारी के लिए खासी भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस के मौके पर बाजार में खूब रौनक लगी हुई है।
धनतेरस पर लोग सोने, चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं। ज्वेलरी की दुकानों पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग काफी ज्यादा है। इसके अलावा लोग सोने चांदी के सिक्कों की काफी ज्यादा खरीदारी करते हैं।
धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त अहम माना जाता है। शुभ मुहूर्त की बात करें तो ज्योतिषों के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजकर 32 मिनट से लेकर खरीदारी का शुभ मुहूर्त है। इस बार धनतेरस के अगले दिन तक खरीदारी करना शुभ है।
दुकान के बाहर टेंट लगाकर सजाए सामान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।बाजार में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को लेकर राहगीरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस अलर्ट दिखी.थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने जगह जगह पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी।
बाजारों में फुटपाथ पर घरों को सजाने का सामान बिक रहा है। लोग घर की सजावट के लिए जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। घर को सजाने के लिए अलग-अलग तरह की लाइटें बाजार में मिल रहीं हैं। लकड़ी से लेकर मिट्टी के सामानों की खरीदारी भी लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
1 नवंबर से बदल रहा नियम, Airtel Jio Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, काम की ख़बर
मेरे साले को निपटा देना..’ मधेपुरा से भागलपुर आए थे शूटर
अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस किया बरामद
माली थाना के दारोगा सीवान के लाल विनोद कुमार यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत