तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमला पर धर्मवीर सिंह ने दक्षिण भारतीयों को दिया फूल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
दक्षिण भारत में हिन्दी भाषियों विशेष कर बिहारियों पर हमले से क्षुब्ध पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने बसन्तपुर रहने वाले व विद्यालय चलाने वाले दक्षिण भारतीय लोग से मिल कर गुलाब व पत्र दिया। आग्रह किया कि वह दक्षिण भारत मे रहने वाले अपने रिश्तेदारों से फोन कर आग्रह करें कि वह यहां के लोगों के साथ हिंसा न करें।
बताते चले कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ किये गये मारपीट की घटना की निंदा करते हुए यह पहल पूर्व प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने दक्षिण भारत के विभिन्न प्रदेशों के रह रहे लोगों से मिलकर उनको गुलाब का फूल दिया और वहां हो रहे घटना को रोकवाने की मांग उनके परिजनों से करने का मांग किया।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार के लोग उनके साथ क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठ कर भाई चारा के साथ रहते हैं। वह भी बिहार के लोगों अच्छा वर्ताव करें।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : तेज आवाज से परहेज करने वाले मरीज के पास दिन भर बज रहा है तेज आवाज में लाउडस्पीकर
महाराजगंज में पत्रकार पर हमला करने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, बदला लेने के लिए किया था हमला
बड़हरिया मेंअनियंत्रित स्कार्पियों बिजली के पोल से टकराई, दो की मौत, चार घायल
मैरवा में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
2565 पीस बंटी-बबली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल
छह फ्लेवर्स की चाय की दुकान पर उमड़ी भीड़