डायल 112 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान, हर चौक चौराहों पर दिख जाती है 112
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जब से बिहार में डायल 112 हर एक थाना क्षेत्र में उपलब्ध हुआ है। वहां के ग्रामीण क्षेत्र के जनता के बीच जो एक भय का माहौल था। कुछ हद तक समाप्त हो गया है, ऐसा कहना है क्षेत्र के ग्रामीणों का की डायल 112 हमारे थाना क्षेत्र में हर एक जगह कहीं ना कहीं खड़ी दिख जाती है। जिस कारण रात को भी बिना डरे हुए हम लोग कहीं भी आ जा सकते हैं।
बताते चले कि सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित अन्य थाना के डायल 112 अपने-अपने थाना क्षेत्र के हर एक प्वाइंट पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि दिन में कितनी कॉल आ जाती है आपके पास तो उन्होंने बताया कि ज्यादा तो कॉल नहीं आती है।लेकिन हर एक पॉइंट पर डायल 112 की गाड़ी खड़ी रहती है तो अपराधियों और अपराध करने वालों के अंदर एक भय व्याप्त रहता है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि थानाक्षेत्र से अपराध पर लगाम लगाना, अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाना और एक फरियादी को सम्मानपूर्वक समस्याओं को सुनने और निष्पादन करने के लिए रघुनाथपुर पुलिस तत्पर है।
यह भी पढ़े
मुंगेर में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई, अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी
बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में 2 की दर्दनाक मौत, 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी
बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पशु कारोबारी को मारी गोली