बेगूसराय में डायल 112 की टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान, औरतों को मिली सबसे ज्यादा मदद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क*
बेगूसराय: डायल 112 के जरिए पुलिस आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को मदद पहुंचाती हैं. चाहे सड़क दुर्घटना हो या फिर हिंसा का मामला हो. डायल 112 हर वक्त मदद के लिए तैयार रहता है. आपातकालीन स्थिति में लोगों तक मदद पहुंचाने के मामले में बेगूसराय की डायल 112 की टीम ने बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. औसतन 10.21 मिनट में पीड़ित तक पहुंचकर सहायता प्रदान करने के मामले में जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है. हाल हीं में डीजी कार्यालय से रिपोर्ट जारी की गई है.
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बेगूसराय जिले में लोगों को जब भी इमरजेंसी का सामना करना पड़ा तो डायल 112 से हीं संपर्क किया. आपको बता दें कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम तकनीक से जिले में जरूतमंदों के बीच एक मिनट से लेकर 10.21 मिनट तक में लोगों को मदद पहुंचाया जा रहा है.
एम्बुलेंस न मिलने पर भी डायल हो रहे हैं 112
बेगूसराय जिले में गर्भवती महिलाओं को अगर एंबुलेंस की जरूरत है और समय पर नहीं मिल पा रहा होता है. तो भी डायल 112 की टीम इनकी मदद मदद करती है. 112 के चालक अंजनी कुमार ने बताया कि- परिवारिक कलह, महिला उत्पीड़न, सड़क हादसे या फिर शराब से जुड़े मामलों की भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है. आपको बता दें कि बेगूसराय जिले में सबसे ज्यादा मामले मंझौल अनुमंडल में संचालित डायल 112 को मिल रही है. यहां रोजाना 10 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई जा रही है. डायल 112 के अधिकारी पूजा ने बताया कि- इस सेवा के शुरु होने से जिले में सबसे ज्यादा मदद महिलाओं को मिल रही है.
इन नंबरों पर भी करा सकते हैं शिकायत दर्ज
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने के मामले में प्रदेश में बेगूसराय तीसरे स्थान पर हैं. प्रयास किया जा रहा है कि इसमें और सुधार लाया जाए. समय-समय पर डायल 112 में तैनात एसआइ, पुलिसकर्मियों की कार्यशाला में उन्हें टिप्स दिया जाता है. आपको बता दें कि इस सेवा या फिर किसी भी प्रकार की मदद के लिए बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200 और बेगूसराय पुलिस साइबर सेल व्हाट्सएप नम्बर 8540036840 या फिर बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के इस नंबर 6287996684 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़े
सीवान में चौकीदार की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस
फुलवरिया में पुलिस चौकसी के बीच बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद:कार्बाइन के साथ तीन गिरफ्तार, गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई
दुसरों के ब्लड देकर जान बचाने वाला आज ब्लड के लिए जिंदगी से लड़ रहा
मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट