गश्ती से लौट रही डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी, जामदार की मौत
महिला पुलिसकर्मी समेत 2 की हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में डायल 112 की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक जामदार की मौत हो गई है। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर हाट के पास सोमवार की रात करीब एक बजे सड़क किनारे तालाब में डायल 112 नंबर की गाड़ी पलट गई।
इससे घटनास्थल पर ही प्रशिक्षु जामदार शेखर पासवान की मौत हो गई जबकि गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मी अर्चना कुमारी एवं गाड़ी का चालक गंगोत्री झा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा है।जख्मी चालक एवं महिला पुलिस को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि देर रात 112 नम्बर की गाड़ी से पुलिस रात्रि गश्ती में सड़वाड़ा की ओर गई थी। वहां से लौटते समय जैसे ही गाड़ी बिरदीपुर हाट के पास पहुंची कि आगे चल रहे ट्रक से साइड लेने के दौरान पुलिस जीप से चालक का संतुलन बिगड़ गया। इससे गाड़ी तालाब में पलट गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही सिमरी थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि गाड़ी में दब जाने के कारण पीटीसी शेखर पासवान की मौत हो चुकी थी। जख्मी महिला पुलिस एवं चालक को मशक्कत कर गाड़ी से बाहर निकाला गया।सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक शेखर पासवान के घर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गोढौल गांव में घटना की सूचना भेजी गई है। उनके परिजन डीएमसीएच में पहुंच गए हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढे़
नगर थानान्तर्गत देशी पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बिहार में पिछले 5 वर्षों में डेटा खपत में 15 गुना की बढ़ोतरी हुई है- मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा
विवाहित महिला को ये बात किसी को नहीं बताना चाहिए
भिखारी ठाकुर के 29 गो रचना प्रकाशित भइल रहे
भोजपुरी समाज के विलक्षण कलाकार भिखारी ठाकुर के जयंती पर शत-शत नमन!
शरद पवार ने पीएम मोदी से की क्यों की भेंट?