सीवान में किफायती दर पर डायलिसिस सेवा प्रारंभ
टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल और लायंस क्लब सीवान के संयुक्त प्रयास से डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा विगत दिवस किया गया था
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के चकिया रोड स्थित डॉक्टर टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में किफायती दर पर डायलिसिस सेवा प्रारंभ हो गई। इस डायलिसिस सेवा को डॉक्टर टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल और लायंस क्लब के सौजन्य से स्थापित किया गया हैं। अब सीवान के लोगों को अन्य बड़े शहर जाकर डायलिसिस के लिए बहुत ज्यादा रकम खर्च करने से राहत मिलेगी।
डॉक्टर टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक लायन डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि केरल के टेक्नीशियन मोहन कुमार, जो दिल्ली में 25 वर्ष के अनुभव प्राप्त है, केरल के रहनेवाले हैं, के आने के बाद डायलिसिस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब जुड़े सभी फिजिशियन भी अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण डायलिसिस सेवा प्रदान करना है। मौके पर मौजूद लायन डॉक्टर रोहित ने बताया कि किडनी रोगियों को अब बाहर बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा उनके डायलिसिस खर्च में बड़ी राहत मिल पाएगी। डायलिसिस टीम में अभिनव, पूनम, टिंकू सिंह भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि विगत दिवस डॉक्टर टी एन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल पर डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ विगत 31 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, विधायक कर्णजीत सिंह व्यास, लायंस क्लब के डीजी लायन गणवंत मलिक, आईपीडीजी लायन विनोद अग्रवाल, पीडीजी लायन प्रकाश नंदा की उपस्थिति में हुआ था।
लायंस क्लब, सीवान के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एमडी शादाब, जोन चेयरपर्सन लायन रुपेश कुमार, प्रेसिडेंट लायन विकास सोमानी, सेक्रेटरी लायन डॉक्टर शबीना जावेद, ट्रेजरर लायन रंजन दास ने डायलिसिस सेवा के प्रारंभ होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे सीवान की पीड़ित मानवता को राहत मिलेगा। सिवान के लोग इस किफायती और गुणवत्तापूर्ण सेवा का लाभ उठाएं। यह सेवा सभी के लिए उपलब्ध है। जानकारी लायंस क्लब के पीआरओ डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दिया।
यह भी पढ़े
P.M .Classes में बच्चों का अगस्त माह का परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया
संत प्रवर विज्ञान देव महाराज सीवान में 11 सितंबर को करेंगें प्रवचन
योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 6000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
सीवान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ विवाद
सोमवार की सुबह दहल उठा पटना का ये इलाका, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बेतिया में बड़ा हादसा, 15 टीचरों से भरी नाव पटजीरवा घाट पर पलटी
फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार , पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई थी मृत्यु
सिसवन की खबरें : सोमवार को राजस्व कैंप का आयोजन किया गया
नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि