पुलिस बनकर डायमंड व्यवसायी का हुआ अपहरण, बरामद होने पर अपहृत की कहानी सुन दंग रह गई पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा पुलिस ने हीरा व्यवसायी के अपहरण की सूचना मिलते ही शहर की नाकेबंदी करने लगी। पुलिस का यह प्रयास सफल रहा और अपहरणकर्ता के साथ साथ व्यवसायी भी बरामद हो गया। लेकिन अपहृत युवक ने जो कहानी पुलिस को सुनाई उसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।दरभंगा में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक डायमंड व्यवसायी का अपहरण कर लिया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यवसाई को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ में पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। घटना पतोर ओपी क्षेत्र स्थित खैरा गांव की है।
अपहृत युवक खैरा निवासी विकास महतो उर्फ विवेक है। डेढ़ घंटे में हीरा व्यवसायी सकुशल बरामद घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास अपराधियों ने एक डायमंड व्यवसायी का अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पतोर, बहादुरपुर, नगर, कोतवाली, लहेरियासराय, बहादुरपुर, हायाघाट, विशनपुर आदि थाने की पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू दिया। इस दौरान लहेरियासराय थाने की पुलिस ने पंडासराय से स्कॉर्पियो जब्त कर अपहृत डायमंड व्यवसायी विकास महतो उर्फ विवेक को सकुशल बरामद कर लिया।
इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अपराधी फरार हो गये। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही निवासी राकेश यादव और राजा कुमार ठाकुर के रूप में की गई है। पुलिस वाला बनकर किया अपहरण बरामद अपहृत व्यवसायी ने बताया कि उसे सभी आरोपितों ने अपने को पुलिस वाला बताकर अपहरण कर लिया। पांच लाख की मांग कर रहे थे। इंकार करने पर एक बगीचा में ले गये, जहां वे लोग विवेक के साथ मारपीट करने लगे। फिर गाड़ी में बंद कर उसे कहीं और ले जाने लगे।
पूछताछ में बरामद युवक ने खुद को हीरा व्यवसायी बताया। हीरा व्यवसायी ने सुनाई अलग कहानी हीरा व्यवसायी ने बताया कि नोटबंदी के दौरान वह आगरा शहर से अपने मालिक के घर से 45 लाख रुपये चोरी कर घर ले आया था। इससे अपना भव्य घर का निर्माण कराया। इसी कारण बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। हालांकि, पुलिस को इन बातों पर यकीन नहीं हुआ। पुलिस का यह भी कहना है कि यह पूरा मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पतोर ओपी प्रभारी शिव नारायण कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।