दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवार के बीच किया तिरपाल का वितरण
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने 21 परिवार के लोगों को तिरपाल का वितरण किया।
दीदीजी फाउडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने कुरथौल पंचायत के चमरटोली,कानूटोला, यादव टोला, बहरी टोला, बढ़ई टोला, लालगंज, सेहल पालीगंज में 21 परिवार के बीच तिरपाल का वितरण किया। डा. नम्रता आनंद ने बताया कि बरसात के समय लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फूस से बनी झोपड़िया बरसात का पानी चूने के कारण रहने की स्थिति में नही है। यह पूरी तरह ख्याल रखा गया है कि बुर्जग, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों वाले घरों को चिह्नित कर तिरपाल का वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि गरीबी में जीवन बसर करने वाले परिवारों के कष्ट को दूर करना ही हमारा परम कर्तव्य है। मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्यवान लेगों को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है।
यदि अन्य लोग मानवता की सेवा के लिए आगे आए तो गरीब और जरूरतमंद लोगों का दुख कम होगा।दीदीजी फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी करता रहता है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदू प्रिंस, रंजीत ठाकुर, मनीषा कुमारी,शाकुंतला देवी, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
यह भी पढ़े
सीवान के एक पत्रकार ने “मुकेश अंबानी” को मेल भेजकर की शिकायत
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू महसार में पूजा-पाठ के साथ किया शुभारंभ
युवक की हत्या कर शव को नहर किनारे दफनाया,बदबू के कारण शव बरामद
जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चली गोली
पिकअप पर लदी सैकड़ों लीटर अंग्रेजी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार
जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चली गोली