दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने के लिये डॉ. राज बहादुर अनुरागी को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।
भूगोल विभाग, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय,सागर, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित दो-दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में पदस्थ डॉ आर. बी. अनुरागी, सहायक
प्राध्यापक, भूगोल को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।डॉ. आर. बी. अनुरागी को यह सम्मान दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. नम्रता आनंद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अर्चना कुमारी, प्रो. कैलाश चंद्र दिल्ली , प्रो. सलाउद्दीन कुरेसी अलीगढ़, प्रो. जे. एल. जैन सागर ,प्रो. सतीशना बाबू एस गोवा ,डॉ. परवेंद्र कुमार ने दिया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अनुरागी मूलतः सतना जिला, मध्य प्रदेश के निवासी है। वह वर्ष 2013 से भूगोल विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में अपनी सेवाएं दे रहे है। इनके अभी तक 15 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है।
इसके अलावा उन्होंने 03 बुक चेप्टर, 70 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों, कॉन्फरेंसो में अपनी सहभागिता देकर शोध-पत्रों का वाचन किया है। वह एक रिफ्रेशर कोर्स, पांच राष्ट्रीय सेमिनारो को आयोजित कर चुके है। उनके नेतत्व में 14 विद्यार्थियों ने अपना लघु शोध प्रबंध का कार्य किया है।वर्तमान में डॉ. आर. बी. अनुरागी के मार्गदर्शन मे चार शोधार्थी पी. एच्-डी. शोध कार्य कर रहे है।
यह भी पढ़े
सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे
मशरक की खबरें : जंक्शन के स्टेशन रोड में लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब,यात्री परेशान
समस्तीपुर पुलिस ने छपरा से पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार : हाजीपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 55 KG सोना लूटने वाले अपराधी गिरफ्तार