दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना के कुरथौल में फुलझरी गार्डेन स्थित दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ब्यूटी मेकअप कार्यशाला का आयोजन दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने किया। नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला में
ब्यूटिशियन शिक्षक बबली कुमारी ने 50 से अधिक महिलाओं और युवतियों को लाइव डेमो दिया गया। इसके बाद बबली कुमारी ने वहां मौजूद महिलाओं को मेकअप की बारीकियों से रूबरू कराया है। लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड की जानकारी दी और उन्हे सेल्फ मेकअप करना सिखाया। बबली कुमारी ने लोगों को हेयर स्टाइल बनाने, फेशियल करने, आईब्रो एव पेक्सिन करना सिखाया। उन्हाोंने महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी टिप्स, डे मेकअप, सीजनल मेकअप, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप,हेयर स्टाइलिंगहेयर केयर,स्किन केयर, नेचुरल मेकअप ट्रिक्स, आई शेप,आई लाइनर, आई मेकअप,आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने बताया कि फुलझड़ी गार्डेन के सस्कारशला में समय-समय पर शिविर और कार्यशला का आयोजन किया जाता है, जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज नि.शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि ब्यूटी पार्लर के माध्यम से महिलाएं अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती हैं।
ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में रोजगार की भी श्रेष्ठ संभावनाएं हैं। कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य
महिलाओं, गृहणीयों एवं युवतियों को नये रोजगार से प्रेरित करना और उन्हें ब्यूटी पार्लर का कार्य सीखाकर आत्मनिर्भर बनाना है।आज की दुनिया में, ब्यूटी पार्लर उद्योग में विशाल विकास और परिवर्तन देखे गए हैं। ब्यूटी पार्लर उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जो सौंदर्य सेवाओं में रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करता है।
ब्यूटी पार्लर आदि के माध्यम से महिलायें घर पर रहकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकती हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मविश्वास आएगा और वे भविष्य में इसे अपने व्यवसाय के रूप में चुन सकती हैं। उन्होंने कहा कि दीदीजी फाउंडेशन समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी करता रहता है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा।
मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजली सिन्हा ,एएनएम प्रतिमा जी, मिथिलेश सिंह, चुन्नू सिंह,रंजीत ठाकुर, रीना देवी, अंजू प्रिया, सुमन, पूजा , पल्लवी, संगीता, रेनू, पूनम, रूबी, चंदा राज, लवली कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गया में चार खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, घर पर चढ़कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
गया में चार खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, घर पर चढ़कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
बिहार में जेल से बेल पर निकले अपराधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, गृह विभाग ने जिलों को भेजी सूची
तरवारा: पुरानी रंजिश में हुई है उपेंद्र राम की हत्या:- एसपी शैलेश कुमार सिन्हा
रक्सौल में एटीएम तोड़ने के दौरान युवक गिरफ्तार:बोला-सीरियल देख बनाई लूट की योजना