सारण में जीविका दीदी के पति की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई
# मृतक ने बाइक धीमी चलाने को कहा कि पड़ोस के युवकों ने हत्या कर दी
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप शुक्रवार की देर शाम बाजार जाने के दौरान घात लगा कर खड़े बाइक सवार युवकों ने हमला कर अपने हीं गांव बेलदारी के एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाठी -डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं साथ में मौजूद एक अन्य को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। शोर-गुल सुन कर स्थानीय लोगों को जुटते देख हमलावर युवक भाग निकले। हत्या का शिकार युवक बेलदारी गांव निवासी रामेश्वर राय के पुत्र कौशल राय हैं। वहीं उसी गांव के घायल परशुराम राय का छपरा में इलाज चल रहा है। हमलावर भी बेलदारी गांव के हीं पड़ोसी बताये जाते हैं। घटना के बाद शव के साथ गांव पहुंचे आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह बेलदारी मोड़ पर एनएच को जाम करने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस ने समझा-बुझा कर उन्हें मना लिया। उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल राय अपने दरवाजे पर थे। एक बच्चा सड़क के किनारे खेल रहा था। तभी तेज गति से बाइक पर सवार पड़ोस के दो युवक गुजरे। इस पर कौशल राय ने कहा कि थोड़ा आराम से चलिये, अगर बच्चे को लग जाता तो। यह नेक सलाह युवकों को बहुत बुरी लगी और बकझक पर उतर आए। हालांकि लोगों के समझाने पर देख लेने की धमकी देकर वे चले गए। उसके बाद शाम को जब कौशल राय व पशुराम राय दोनो बाइक से सब्जी लेने के लिए कोहड़ा बाजार जा रहे थे। तभी इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप पहले से घात लगा कर खड़े युवकों ने पहले आराम से रुकने के लिए कहा। उसके बाद रुकते हीं लाठी-डंडे के साथ हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर लहूलुहान कर दिया। उसके बाद लोगों के जुटने पर भाग खड़े हुए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में कौशल राय को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। लेकिन छपरा के आगे शीतलपुर के समीप पहुंचते हीं उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव के साथ रात में करीब 2 बजे गांव लौट गए। गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। जीविका समूह से जुड़ी पत्नी सबिता देवी पति के शव को देख कर चीत्कार कर उठी। वह बार-बार बेहोश हो रही थी। वहीं पुत्र 16 वर्षीय अभय कुमार, 12 वर्षीय विशाल कुमार व 18 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी पिता के शव को देख बिलख- बिलख कर रो पड़े। पिता रामेश्वर राय का भी बुरा हाल था। रात में हीं बड़ी संख्या में लोग जुट गए और परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गए।
यह भी पढे
कांग्रेस के हाथ में डंडा तो धर्मनिरपेक्षता का लेकिन उस पर झंडा सांप्रदायिकता का है.
लव मैरिज से नाराज पिता और भाइयों ने उजाड़ा बेटी का सुहाग.
बिहार के मुंगेर में 12 कट्ठा जमीन के लिए क्यों हुआ खूनी संघर्ष?