जीविका समूह की दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में विधायक ने रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले शुक्रवार को माँझी में जीविका समूह की दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में समर्थन में माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में एक रैली निकाली। इससे पहले माँझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के सभागार में एक सभा का आयोजन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहा की हमारी पार्टी जीविका दीदीयों की माँगो का समर्थन करती है।
उन्होंने कहा की सड़क पर जीविका दीदीयां लड़ेगी और सदन में विधायक लड़ेंगे। विधायक ने कहा कि जीविका दीदीयों ने केन्द्र में मोदी की सरकार तथा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनाने में भरपूर समर्थन दिया साथ ही उनकी सभाओं में भीड़ बनकर उनकी शोभा बढाई उनका मानदेय बढ़ाने में वहीं सरकारें आनाकानी कर रही हैं तथा अडानी अम्बानी का गुणगान कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों को अनसुना करती हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में जीविका दीदीयां वर्तमान सरकार के बिदाई करेंगी। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को तनख्वाह मिलना चाहिए, भत्ता मिलना चाहिए, ईएसआई मिलना चाहिए, ईपीएफ का लाभ मिलना चाहिए। विधायक ने माँझी विधानसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा की किसी भी हाल में उपभोक्ता अपने घरों में स्मार्ट मीटर नही लगाएं। सभा के पश्चात जीविका दीदियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी भी की।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दस सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौपा। उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है,तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उनकी मांगों में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र देने, बढ़ती मंहगाई को देखते हुए मानदेय में वृद्धि किये जाने,मानदेय को बढ़ाकर कम से कम पच्चीस हजार रुपए किये जाने,मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाने,सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश,महिला कैडरों को विशेष अवकाश,मातृत्व अवकाश,दो लाख का मेडिक्लेम एवं पांच लाख रुपए तक का हेल्थ क्लेम दिये जाने एवं काम से हटाने की धमकी देने वाले पर सख्त कारवाई करने सहित अन्य माँग शामिल है।
रैली में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद,बबीता देवी,कौशल्या,पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी,सुमन देवी,वैजयंती देवी,छाया देवी,जानकी देवी,जानकी,रैना, प्रिया,सुनीता,रजनी,सुगान्ति,गीता, शिव मून,पूनम,शोभा,सहाना तथा रूबी सिंह आदि मौजूद थी।
यह भी पढ़े
फंदे से झूलती मिली बीपीएससी शिक्षिका की लाश, नौकरी लगने के बाद अयोध्या से आई थी
रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, 14 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
नगर थाने की पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार