सड़क पर पानी जमा होने से भीखमपुर में आने-जाने में हो रही परेशानी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के हिलसर से भीखमपुर बाजार होकर जानेवाली सड़क पर भीखमपुर गांव में सड़क टूटकर जगह-जगह गड्ढा बने गड्ढे में बरसात का पानी जमा होने से लोगों को आने जाने में परेशानियां हो रही हैं। इससे आम दिनों में भी लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। इधर कई दिनों से बारिश होने से सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा होने से इसकी हालत बदतर हो गई है। इससे सड़क से होकर बाइक व वाहन चलाने वालों के साथ हीं पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कई गांवों के लोग इस सड़क से होकर प्रखंड मुख्यालय आते-जाते है। यह सड़क स्टेट हाईवे 73 को एनएच 331 से जोड़ता है। बीच में भीखमपुर गांव में सड़क के टूटने और इसपर पानी जमा होने से मघरी, सुघरी, धर्मराज, विलासपुर, भीखमपुर सहित अन्य कई गांवों से प्रखंड मुख्यालय जाने-आने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के एक महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
मोबाइल चोर को पकड़ लिया पुलिस के हवाले , जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिरजुमला पैक्स गोदाम सह राइस मिल में रविवार को सो रहे कर्मचारी का मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया चोर को लोगो ने किया पुलिस के हवाले ।
पकड़ा गया चोर सारण जिले के लहलादपुर निवासी इरफ़ान खां बताया जाता है । इस मामले
में राइस मिल कर्मचारी पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के भूसौलवा निवासी राम प्रवेश
पासवान के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इरफान खां को सोमवार को जेल भेज दिया है ।
यह भी पढ़ें
दो बच्चें की मां प्रेमी के साथ पकड़ी गयी, ग्रामीणों ने बंधक बना जमकर की पिटाई, पुलिस कराई मुक्त
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, शव को पहचानना मुश्किल
दरौली में पीडीएस दुकानदार की दबंगई, राशन लेने गये उपभोक्ता को मारपीट कर किया घायल
Raghunathpur: में 73 लोगो की जांच में मिला एक कोविड पोजेटिव मरीज
रात में पेड़ के नीचे आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा, मठ में करवाई गई शादी