मांझी विधानसभा के प्रत्येक पंचायतो में डिजिटल पुस्तकालय स्थापित होगा : विधायक डॉ सत्येंद्र
#विधायक ने पत्रकार से हाल हालचाल ली
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के मांझी विधान सभा के प्रत्येक पंचायत में एक एक डिजिटल पुस्तकालय स्थापित होगा। उक्त बातें मांझी विधानसभा के कामरेड विधायक डॉ सत्येंद्र यादव जलालपुर प्रखंड के मिश्रवलिया गांव में पंडित महेन्द्र मिश्र पुस्तकालय का उदघाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि अगर सभी पंचायतो में एक एक पुस्तकालय स्थापित हो जाने से छात्रों को बहुत ही लाभ होगा। श्री यादव ने बताया कि मैं पहले से ही डिजिटल पुस्तकालय बनाने की योजना बना चुका हूं। मौके पर प्रवीण मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राजा मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, दिग्विजय पांडेय,दिलीप राय,श्रावण कुमार आदि उपस्थित थे।
# पुस्तकालय उदघाटन के बाद पत्रकार से मिलने उनके घर गए
विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने पुस्तकालय के उदघाटन करने के बाद जलालपुर के दैनिक जागरण के पत्रकार देवेंद्र मिश्र से मिलने उनके घर पहुंचे एवं उनके हाल चाल की जानकारी ली। बता दें कि श्री मिश्र विगत दो वर्षों से परलाइज हो गए हैं। वही मुलाकात के क्रम में पत्रकार ने विधायक से पत्रकारों की दशा एवं दिशा पर बहुत साड़ी विन्दुओं पर चर्चा कर इसे विधानसभा में उठाने की बाते कही। वही विधायक ने पत्रकार के बातों को बहुत ही गम्भीरत से लिया है।
यह भी पढ़े
घोघाड़ी नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद अरना पुल के पास बरामद
पत्नी ने कायम की मिशाल, शराबी पति को भेजवाया जेल
लड़की का फोटो भेजने वाले आईडी धारक पर प्राथमिकी दर्ज
स्नान कर कपड़ा बदल रही महिला के साथ किया छेड़खानी‚ पांच नामजद