परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए डिजिटल मंच तैयार, “कोमल दीदी” व्हाट्सएप से करेंगी जागरूक

परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के लिए डिजिटल मंच तैयार, “कोमल दीदी” व्हाट्सएप से करेंगी जागरूक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• परिवार नियोजन सुरक्षित है के थीम पर चल रहा है अभियान
• स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की अच्छी पहल
• अब महिलाओं को वाट्सएप पर मिलेगी परिवार नियोजन की जानकारी
• संचार अभियान के तहत समुदाय को किया जा रहा है जागरूक

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)

छपरा, जिले में परिवार नियोजन के कार्यक्रम के प्रति जन-समुदाय को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से संचार अभियान चलाया जा रहा है। संचार अभियान के तहत जागरूकता रैली, सास-बहू सम्मेलन, एक संतान वाली माताओं के साथ बैठक आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक नयी पहल की शुरुआत की गयी है। परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल मंच तैयार किया गया है। यानि व्हाट्सएप बोट के माध्यम से महिलाओं को परिवार नियोजन की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। व्हाट्सएप चैट के द्वारा कोमल दीदी महिलाओं को परिवार नियोजन जागरूकता का संदेश देंगी। केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि परिवार नियोजन के विभिन्न विषयों के बारे में प्रदाताओं के परस्पर संवाद के लिए डिजिटल मंच तैयार किया गया है। इस डिजिटल मंच (व्हाट्सएप बोट) का उपयोग करने एवं मोबाइल में क्रियाशील करने के लिए http://bit.ly/komal-didi जारी किया गया है। जिसको अपने मोबाइल क्लिक करने पर स्वतः उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर क्रियाशील हो जाएगा। तत्पश्चात उपभोक्ता परिवार नियोजन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे मिलेगी परिवार नियोजन की जानकारी:
• कोमल दीदी से परिवार नियोजन संबंधी समझ बढ़ाने के लिए जानकारी साझा करने के लिए चैट कर सकते हैं है
• चैट शुरू करने के लिए लिंक http://bit.ly/komal-didi पर क्लिक करें
• चैट बॉक्स में अपना नाम और नंबर लिखें और तीर के निशाने वाले बटन को दबाएं
• आप स्वास्थ्य सेवा से कैसे जुड़े हैं , दिये गये विकल्पों में से चुनें
• जिस विषय में जानकारी चाहते हैं उसे विकल्पों में से चुनें
• प्रत्येक विषय पर जानकारी के पश्चात अनुभव के आधार पर अंक आवश्य दें
• लिंक को अपने दोस्त व परिवार के साथ शेयर करें
जिले में चल रहा है संचार अभियान:
केयर इंडिया की परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि इस अभियान को संचालित करने का उद्देश्य परिवार नियोजन सेवा का विभिन्न संचार माध्यम से समुदाय स्तर तक पहुंच को बेहतर बनाना है। ताकि नवदंपति या एक संतान वाले दंपत्ति जोड़े के बीच गर्भधारण में अंतराल एवं स्वस्थ जीवन को अपनाने के संबंध में जागरूकता पैदा किया जा सके।

रैली निकालकर आशा कर रही है जागरूक:
संचार अभियान के तहत जिले में प्रखंड व गांव स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ई-रिक्शा के माध्यम से माइकिंग कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि अधिक-अधिक लाभुकों को परिवार नियोजन की सेवा दी जा सके |

यह भी पढ़े

झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?

बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.

बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.

बिहार में  सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव

सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!