शिमला के आईजी डॉ जयप्रकाश सिंह के पिता शालिग्राम सिंह के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सारण प्रमंडल सहित देश भर से आए गणमान्य
श्रद्धांजलि देने वालों में एसपी, सारण व महाराजगंज के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, समाजसेवी, राष्ट्रीय एथलीट, डॉक्टर्स, पत्रकार व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि
श्रीनारद मीडिया : के. के. सिंह सेंगर, छपरा (बिहार) :
बिहार के सारण जिले के मांझी प्रखंड के टेघरा गांव निवासी व हिमाचल प्रदेश में शिमला के आईजी (पुलिस) डॉ जय प्रकाश सिंह के पिता समाजसेवी स्वर्गीय शालिग्राम सिंह का श्राद्ध-कर्म शनिवार को उनके पैतृक गांव टेघरा में परंपरागत व धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। इस अवसर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ, ब्रह्म भोज व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर सारण प्रमण्डल सहित लखनऊ, कोलकाता, पटना व दिल्ली से आये अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय शालिग्राम सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि देने वालों में एसपी, सारण व महाराजगंज के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, समाजसेवी, राष्ट्रीय एथलीट, डॉक्टर्स, पत्रकार, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व डीलर्स आदि शामिल रहे।
श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सारण के पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार आशीष, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा सदर विधायक डाॅ सी एन गुप्ता, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह राठौर, डॉ राजीव कुमार सिंह, डाॅ किरण सिंह, डॉ अमित कुमार तिवारी, रामप्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिनव सिंह, कवि व साहित्यकार राजनाथ सिंह राकेश, सत्येंद्र सिंह, रणवीर सिंह, जेपी सेनानी डॉ रामजी तिवारी, राजद नेता सुधांशु रंजन, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, संजय सिंह, ई. के. के. सिंह सेंगर, मनमोहन पांडेय, मनोज सिंह, वीरेश सिंह, अमित सिंह, विनय कुमार सिंह विक्की, समाजसेवी जीतेन्द्र सिंह,
छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, भाजपा नेता अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा, मुकेश कुमार सिंह, मुखिया मनीष कुमार सिंह, शैलेंद्र उपाध्याय, सुधाकर मिश्रा, शिक्षक नीरज कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह मंटू, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार, टेघरा व
आसपास के गांवों के निवासी पंचम सिंह, शशि सिंह, चुनमुन सिंह, गुलबदन सिंह, उमेश सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह, दिनकर सिंह, राहुल सिंह, अंशु सिंह, सोनू, हिमांशु सिंह, मनजीत पांडेय, राधेश्याम सिंह, अभय सिंह, मोहन सिंह, डीलर मदन गोपाल सिंह, यशवंत सिंह, रघुनाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह आदि के अलावा सैकड़ों स्थानीय लोग इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि लगभग 85 वर्ष की आयु में शालिग्राम सिंह का देहान्त बीते दिनों हो गया था। उनकी छवि एक ईमानदार, संघर्षशील व समाजसेवी की रही है।