सीवान जिला बनाने के बाद से संगठन के लिए दिनेश चंद्र पूर्णकालिक थे : केदारनाथ पांडेय
नहीं रहे दिनेश चंद्र सिंह,माध्यमिक शिक्षकों के बीच शोक की लहर
# सीवान के पूर्व अध्यक्ष,सचिव, परीक्षा सचिव एवं प्रधानाध्यापक रह चुके थे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा, (बिहार):
बिहार विधान पार्षद सह अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय शोक व्यक्त किया । श्री पांडेय ने बताया कि श्री दिनेश चंद्र सिंह पूर्व सचिव जिला माध्यमिक शिक्षक संघ सिवान के असामयिक निधन से मुझे अत्यंत पीड़ा हुई है। उन्होंने कहा कि सीवान के जिला बनने के बाद उसको संगठन को मुख्य रूप से मजबूत और समृद्ध बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। हमारे साथ में तीन टर्म तक सिवान जिले का अध्यक्ष रहे और कई टर्म तक सचिव और परीक्षा सचिव भी रहे । संगठन की मजबूती और इसके विभिन्न आंदोलनों में उनकी भूमिका अग्रिम पंक्तियों के नामको में रही । वह कुशल और कर्मठ प्रधानाध्यापक भी रहे और हमेशा विद्यालय के शिक्षण संस्था तथा प्रशासन के प्रति जागरूक और ईमानदार रहें। का सामाजिक सरोकार का दायरा काफी विस्तृत रहा उनके प्रयासों से सिवान जिले का संघ भवन बेहतरीन तरीके से निर्मित हुआ और मेंटेन रहा।
वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार तीन पुत्र और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
यह भी पढ़े
सहरसा मे अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू आयोजित
मोदी जी मुझे भी गिरफ्तार करो,राहुल गाँधी।