ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) मैच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी को केकेआर के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस पूरी सीजन में अभी तक आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने ही ज्यादातर रन बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ आरसीबी की ओर से फाफ और मैक्सवेल नहीं चले और खामियाजा मेजबान टीम को हार से चुकाना पड़ा। आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए हीरो बने और फिनिशर का रोल दमदार तरीके से निभाने वाले दिनेश कार्तिक इस सीजन में अभी तक टीम के लिए विलेन ही साबित हुए हैं। दिनेश कार्तिक के आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन में डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
जेसन रॉय की ये हरकत से खुश नहीं बीसीसीआई, मैच के बाद ठोका जुर्माना
2022 में डेथ ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 207.44 के स्ट्राइक रेट से और 83.67 के औसत से रन बनाए थे। इस सीजन में डेथ ओवरों में दिनेश कार्तिक ने महज 10.60 की औसत और 145.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पिछले सीजन में आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाने में दिनेश कार्तिक का रोल बहुत अहम रहा था, लेकिन इस सीजन में वह एक के बाद एक मैच में फ्लॉप होते जा रहे हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में उनके पास मौका था एक बार फिर हीरो बनने का, लेकिन वह 18 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए।
अय्यर ने लपका विराट का ऐसा कैच, अनुष्का के चेहरे का रंग उड़ा- Video
केकेआर ने आरसीबी को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन ही बना पाई। इस सीजन में आरसीबी और केकेआर के बीच यह दूसरा मैच खेला गया था और दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है।