डीआईओ. ने वैक्सीन का फायदा समझाया तो गर्भवती ने लगवाया टीका
रिफ्यूजल वाले क्षेत्र में भ्रमण कर रहे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी:
डीआईओ की टीम ने सिंघेश्वर कोल्ड चेन का भी लिया जायजा:
शनिवार को 6 हजार से अधिक लोगों ने लिया दूसरे डोज का टीका:
श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा‚ (बिहार)
जिले में कोरोना रोधी टीका लेने से मना करने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी खुद जाकर वैक्सीन का फायदा बता रहे हैं। किसी ना किसी वजह से वैक्सीन से वंचित एवम् इससे मना करने वाली लोग वैक्सीन का फायदा समझकर डोज लगवा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मधेपुरा जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डी.आई.ओ) डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने खुद रिफ्यूजल वाले क्षेत्र का भ्रमण किया। डी.आई.ओ ने सिंघेश्वर प्रखंड के रूपौली एवम् सत्तोखर का भ्रमण कर टीका से मना करने वाले लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का फायदा बताया। डाॅ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि भ्रमण के दौरान इसी क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला मंजू देवी जो कोविड का टीका लगवाने से मना कर रही थी। उन्होंने बताया कि वे खुद मंजू से मिलकर उसको समझाया। उन्होंने मंजू को समझाया कि कोविड-19 का टीका गर्भवती महिलाओं के लिए भी बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने इससे जुड़ी अन्य बातों को भी मंजू को बताया। समझाने के बाद गर्भवती मंजू देवी ने खुशी खुशी वैक्सीन की डोज ली। इसी क्षेत्र के रहने वाले कुछ अन्य लोग के बीच वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां व्याप्त थी जिसके कारण ये लोग टीका लगवाने से मना कर रहे थे। डी.आई. ओ. एवम् उनकी टीम ने ऐसे लोगों को भी समझाकर टीके की डोज लगवाया। भ्रमण के दौरान डी आई ओ के साथ यू एन डी पी के पदाधिकारी प्रसून कुमार एवम् अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी रहे। स्वास्थ्य पदाधिकारियों के इस दल ने सिंघेश्वर पी एच सी के अंतर्गत संचालित कोल्ड चेन का भी निरीक्षण कर वैक्सीन के रख रखाव का जायजा लिया।
टीके के सर्वोत्तम उपयोग एवम् बर्बादी रोकने को लेकर फीफो एवम् फेफो पद्धति का हो रहा इस्तेमाल:
जिले में कोविड टीकाकरण के सर्वोत्तम उपयोग एवम् बर्बादी को रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि जारी आदेश में कहा गया है कि टीके के सर्वोत्तम उपयोग के लिए फर्स्ट इन फर्स्ट आउट यानी फीफो का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही टीके की बर्बादी ना हो इसके लिए फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट यानी फेफो सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है। इसके लिए जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवम् यूएनडीपी के पदाधिकरियों को यह जिम्मेवारी दी गई है। ज्ञात हो कि टीके के संपूर्ण रखरखाव के लिए भारत सरकार की इविन योजना के तहत कोल्ड चेन की व्यवस्था जिले के सदर अस्पताल में की गई है।
शनिवार को 6 हजार से अधिक लोगों ने लिया दूसरे डोज का टीका:
जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार के अभियान में दूसरे डोज के लिए ड्यू लाभुकों को प्राथमिकता मिली। पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार शनिवार को 6 हजार से अधिक लोगों ने दूसरे डोज का टीका लेकर अपना टीकाकरण पूर्ण कराया। जबकि इस दिन कुल 8 हजार से अधिक लोगों को कोराना रोधी टीके की डोज लगायी गयी। अभियान की शुरुआत से अबतक जिले में लगभग 14 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पोर्टल के अनुसार शनिवार शाम तक प्रथम डोज लेने वाले का आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया । वहीं लगभग 3 लाख 70 हजार दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है ।
यह भी पढ़े
बुखार जैसे लक्षणों के प्रति जागरूक होकर समय पर चिकित्सीय सलाह लेना होता हैं जरूरी
मुस्लिम नेता बोले- CAA भी हो निरस्त.
MSP क्या है? कृषि कानून वापस होने के बाद भी क्यों गर्माया हुआ है यह मुद्दा?