निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र ने किया के वी के में बीज उत्पादन का निरीक्षण

निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र ने किया के वी के में बीज उत्पादन का निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र, डॉ0 डी के राय ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में बीज उत्पादन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने केंद्र के विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया ।

डॉ राय ने केंद्र के बीज उत्पादन के अंतर्गत गेहूं, अरहर, सरसों, आलू, मोटे अनाज इत्यादि के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं उन्होंने गुणवत्तापूर्ण बीज के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए । क्षेत्र में लगे पोषण वाटिका, तकनीकी पार्क पौधाशाला एवं फसलों का भी निरीक्षण किया तथा संतोष ब्यक्त किया । जलवायु अनुकूल लगाई गई फ़सल शून्य जुताई विधि से गेहू, चना ,मसूर एवं तीसी एवं रेज बेड प्लांटर तकनीक द्वारा लगाई गई अरहर ,आलू का निरीक्षण किये।

डॉ रॉय ने मोटे अनाज एवं ढैचा के बीज उत्पादन पर जोर देते हुए उन्होंने केंद्र को बीज उत्पादन में शामिल करने का सुझाव दिया । केंद्र के फसल उत्पादन वैज्ञानिक डॉ हर्षा बी आर ने फसल उत्पादन के लिए प्रक्षेत्रों में लगे फसल, क्षेत्रफल प्रभेदों इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

सारण जिले के एकमा एवं रिविलगंज प्रखंडों से आए 100 किसानों को भी उन्होंने संबोधित किया एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक इंजीनियर कृष्णा बहादुर क्षेत्री , डॉ नंदीशा सीवी, डॉ जोना दाखो, सुश्री सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

बड़हरिया में डीएम-एसपी की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक

तीन ग्रहों की खगोलीय घटना:30 साल बाद आज दिखा

Raghunathpur: डीएवी स्कूल पंजवार में वार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

विद्यार्थी बने रहना हमें विनम्र बनाता है,कैसे?

ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान 

विश्व टीबी दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान:

मानहानि कानून और सांसदों की अयोग्यता का क्या मामला है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!