रघुनाथपुर में नाले का गंदा पानी घुसा ब्लॉक कैंपस में,महीनों से उड़ रही है स्वच्छता मिशन की धज्जियां
उक्त नाला सफाई नही होने के कारण जाम होकर कई जगह से सड़क पर बहता है
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में विकास की गंगा बहते बहते अब नाला का गंदा पानी ब्लॉक कैंपस की तरफ बढ़ गया है.शुक्रवार की दोपहर में अचानक से नाला का गंदा पानी जो पिछले कई महीनों से स्टेट हाइवे पर बह रहा था वो अब ब्लॉक के तरफ बहने लगा है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग अपने अपने भाषा में कमेंट भी कर रहे है।
अंधेरों की नगरी रघुनाथपुर में पिछले कई महीनों से नाले की सफाई नही होने के कारण जगह जगह जाम हो गया है जिस वजह से ओवर फ्लो कर पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर बीते कई महीनों से बह रहा है।जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है।
रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में घुसा नल की पानी
बदबूदार होने से लोगों की नाक देना हुई दुश्वार
रघुनाथपुर सिवान फोटो
प्रखंड मुख्यालय परिसर में नाला की पानी घुसने से आम लोगों की जीवन व्यस्त व्यस्त हो गया है जिसके साथ नाला की बदबूदार पानी से प्रखंड मुख्यालय में आने और जाने वाले लोगों को नाक देना दुश्वार हो चुका है मालूम हो कि रघुनाथपुर माझी गुठनी मुख्य सड़क के किनारे रघुनाथपुर में सड़क के किनारे पूर्व में बनवाई गई नाला काफी जर्जर हो चुका है। जिस कारण नाला की पानी ओवरफ्लो होकर सड़क मुख्य सड़क पर गिर रहा है जिसका पानी प्रखंड मुख्यालय परिसर की मुख्य गेट तक पहुंचने की प्रारंभ कर चुका है । जिससे आम लोगों की जीवन व्यस्त व्यस्त हो चुका है यह नाला की की बदबूदार पानी होने के कारण आम लोगों की नाक देना द
बताते चले की तत्कालीन विधायक सह जदयू नेता पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर द्वारा विधायक मद से बनाई गई थी।
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बताया योग क्यों है जरूरी ?
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को और सशक्त तथा प्रभावी बनाया जाएगा : मंत्री
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में योग उत्सव का आयोजन
दयानन्द आयुर्वेदिक काॅलेज परिसर में योग शिविर का हुआ आयोजन