मशरक बीआरसी में लगा दिव्यांग जांच शिविर ,डेढ़ सौ बच्चो की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक बीआरसी पर स्कूली बच्चों के दिव्यंगता जांच शिविर शुक्रवार को लगा । शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डा वीणा कुमारी एवम चिकित्सा प्रभारी डा गोपाल कृष्ण ने किया।
शिविर में मशरक प्रखंड के 18 वर्ष आयु तक के कुल 151 बच्चो के विभिन्न दिव्यांगता स्वरूप का जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया गया।
शिविर में आर्थो दिव्यांग के 180, मानसिक दिव्यांग के 49 , श्रवण बाधित दिव्यांग के 16 तथा तुतलाकर बोलने वाले 5 बच्चो का प्रमाणपत्र बना। जांच दल में चिकित्सा प्रभारी मशरक के अलावे छपरा सदर अस्पताल से डा संतोष कुमार , डा टी के सिंह सहित अन्य शामिल थे।
शिविर का संचालन बिआरपी मनोज कुमार ने किया। मौके पर रहमत अली मंसूरी , मुन्ना कुमार सहित अन्य ने सहयोग किया।
यह भी पढे
पानापुर की खबरें : छः माह पूर्व गायब तीन बच्चो की मां को पुलिस ने मशरक बस स्टेंड से बरामद किया
बिहार के बेगूसराय निवासी इंजीनियर मणिपुर में लापता,मलबे में दबा पूरा कैंप.
यात्री बस अररिया में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, कई जख्मी.
इस प्रकार के बयान देने से उनका क्या मतलब है–सुप्रीम कोर्ट.