दिव्यांगों को भी सम्मान से जीने का पूरा अधिकार: एसडीएम

दिव्यांगों को भी सम्मान से जीने का पूरा अधिकार: एसडीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

किसी शारीरिक कमी को पूरा करने के लिए प्रकृति कोई न कोई क्षमता अवश्य विकसित कर देती है. दिव्यांगजनो के साथ किसी भी स्तर पर कोई पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए. उन्हें भी आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का पूरा अधिकार होना चाहिए. उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के समीप स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कही.

वे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांग हीन नहीं बल्कि विशेष हैं, समाज के प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि दिव्यांगो को स्वावलंबी बनाने में मदद करें. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम श्री सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार, उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा उपेंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया.

डीपीआरओ श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आँकड़ों के अनुसार विश्व का प्रत्येक आठवां व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की विकलांगता से ग्रसित है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि वे स्वतंत्र रूप से एक सम्मानित जीवन व्यतीत कर सकें.

एडीएसएस श्री ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और उन्नयन की व्यवस्था करके उन्हें समानांतर रूप से नौकरी तथा रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. बुनियाद की डीपीएम बाला कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया.

इस अवसर पर डीपीजी सारण के सदस्यों ने संजीव कुमार जायसवाल की हस्तनिर्मित कलाकृति को सभी अतिथियों को उपहार स्वरुप भेंट किया. सारण जिला दिव्यांग संघ के सभी सदस्यों को अतिथियों ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

इस मौके पर दिव्यांगों के बीच संस्कृति, कला एवं शिल्प से जुड़ी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के  जिलापार्षद उमेश पासवान ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

रघुनाथपुर में पुलिस के सामने यातायात नियमो की उड़ती है  धज्जियां

बिहार में  महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत

क्या मोबाइल आने के बाद हमारे बच्चे बदल गये हैं?

बिहार के कटिहार में हुए गैंगवार ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है,कैसे?

कटिहार गैंगवार में लापता लोगों को ढूंढने दियारा की खाक छान रही पुलिस

फुटबाल खेलकर राजेंद्र बाबू को किया नमन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!