अधिक सहानुभूति का हकदार हैं दिव्यांगजन : सांसद सिग्रीवाल
दिब्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने को पीएम है कटिबद्ध
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के बीच निः शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि समान्यजनों से अधिक सहानुभूति के हकदार दिब्यांगजन हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगजनो को मुख्य धारा में लाने के लिए कटिबद्ध है । उन्होंने कहा कि दिब्यांगजनों को सरकारी सेवा , व्यवसाय , खेल के क्षेत्र में प्राथमिकता देने का प्रधानमंत्री का प्रयास सराहनीय है ।
उन्होंने कहा कि यह शिविर भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित की गई है । शिविर में लगभग 21 लाख रुपए का सहायक उपकरण का वितरण हुआ । सांसद ने सुरंग में फंसे 41मजदूरों को प्रधानमंत्री के प्रयास से सुरक्षित निकाला गया । उन्होंने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि जब सता मिली तो देश एवं राज्य को लूटने का काम किया । देश में 80 करोड़ परिवार को भारत सरकार के प्रयास से राशन मिलता है ।
शिविर में महराजगंज विधान सभा क्षेत्र के दोनो प्रखंड भगवानपुर हाट एवं महराजगंज के 253 दिब्यांगों के बीच 382 सहायक उपकरण का वितरण किया गया । वितरित किए गए सहायक उपकरणों में ट्राई साइकिल 139 , ह्वील चेयर 50 , बैसाखी 120 , वाकिंग छड़ी 63 , श्रवण मशीन 2 , सीपी चेयर 2 , ब्रेक किट 1 , रोलेटर 8 आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर महराजगंज प्रखंड के 179 एवं भगवानपुर हाट प्रखंड के 74 दिब्यांगजनो को सहायक उपकरण प्रदान किया गया । इस अवसर पर सहायक उपकरण प्राप्त होने से दिब्यांगजनों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई । सहायक उपकरण प्राप्त होने पर सभी ने कहा मोदी की जय हो ।
समारोह का अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि व जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने किया ।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ कुंदन भाजपा नेता चंदन सिंह , पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय , पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरीश देव सिंह , बिरेंद्र सिंह , नीरज कुमार , त्रिपुरारी शरण सिंह , अजय सिंह , सुप्रिया जयसवाल ,सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया ।
यह भी पढ़े
एक दिसंबर से बिहार के सभी सरकारी स्कूल क़ी समय सारणी बदल जाएगी
बोलेरो की ठोकर से खेत देखकर आ रहे बुजुर्ग की मौत परिजनों में हाहाकार
कोर्ट में लंबित मामलों के क्या कारण हैं?
ट्रेनिंग के बाद सारण कमिश्नरी के तमाशा हेडमास्टरों को दिया गया सर्टिफिकेट
अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र का हुआ चयन
मुजफ्फरपुर डीएम ने एनएच 28 का कई जगहों पर किया निरीक्षण
सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार