आपदा प्रभावित को पूरा लाभ मिलेगा, विचौलिया प्रथा समाप्त हो .. विजयशंकर दुबे

आपदा प्रभावित को पूरा लाभ मिलेगा, विचौलिया प्रथा समाप्त हो .. विजयशंकर दुबे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚  भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)


प्रशासन आपदा प्रभावितों के लाभ पहुंचाने में कर रही आनाकानी । जबकि विधान मंडल द्वारा अविलंब प्रभावित लोगों को आपदा अनुग्रहित राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी मनमानी से बाज आए बरना परिणाम बुरा होगा ।
यह बात विधायक विजयशंकर दुबे ने शुक्रवार को भगवानपुर कालेज परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहीं । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के आए लोगों की समस्या को सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने ने प्रेसवार्ता कर कहा कि विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों भगवानपुर एवं महराजगंज में आपदा प्रभावित परिवारों मिलने वाले लाभ को दिलाने के लिए विधानसभा में पूर्व के घटित घटनाओं में आपदा वाले पीड़ित को सरकार द्वारा चार लाख रुपया देने का प्रवधान है।अपने कार्यकाल के भगवानपुर हाट व महाराजगंज के ग्यारह मामले लम्बित है। इसे समाप्त कराने के लिए विधानसभा में लंबित मामलों को उठाया।अनुग्रहित हूँ कि इस बार के सदन में अध्यक्ष के प्रभाव से पहली बार तारांकित प्रश्न,अल्प सूचित प्रश्न के उत्तर शत प्रतिशत सकरात्मकत ज़बाब मिला है।26 फरवरी को तारांकित प्रश्न संख्या 574 के द्वारा शर्मा शर्मा उत्तरी साघर सुल्तानपुर, सरस्वती देवी पति धर्मेन्द्र भारती बाँकाजुआ के भुगतान के लिए आवाज उठाया था।जबाब में सरकार ने तीन मामले सही पाए गए है।शर्मा शर्मा के भुगतान लम्बित है जो प्रशासनिक लापरवाही के कारण है।विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपदा प्रभावित को पूरा लाभ मिले।विचौलिया प्रथा को समाप्त किया जाए।कार्यालय के नाम पर किसी भी प्रकार की कटौती नहीं कि जाए।इसके लिए इजाजत नहीं दी जाएगी।ऐसा करने वाले प्रवृत्ति छोड़ दे वरना कानून अपना काम करेगा।इस मौके पर पूर्व विधायक मनिक चन्द्र राय राजद नेता प्रो.रविन्द्र राय,प्रो,लडन खां,बंगाली प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा,हीरालाल मांझी,नन्हे खां,आलमगीर खां,शर्मा शर्मा के परिजन सहित अन्य लोगों शामिल थे।

 

यह भी पढ़े

बिहार में थानेदार ने काटा ई स्‍कूटी का चालान तो डीटीओ ऑफिस ने कहा- कैसे लें जुर्माना जब प्रावधान ही नहीं

सेक्‍स की भूख बढ़ाने के लिए अरब के राजकुमार कर रहे सोन चिरैया का शिकार, पैसा कमा रहे है इमरान  

 प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था प्रेमी और रास्ते में दबंगों ने  पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया

दोस्त की गर्लफ्रैंड को शराब पिलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!