Breaking

हिमाचल में आफत की बारिश! 3 नेशनल हाईवे बंद; PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश.

हिमाचल में आफत की बारिश! 3 नेशनल हाईवे बंद; PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान


हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आफत की बारिश हो रही है। जिन इलाकों में बारिश ने भारी कहर बरपाया है वहां फंसे लोग दहशत में आ गये हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अथॉरिटी (प्राधिकारी), राज्य सरकार के साथ लगातार काम कर रही है। सभी संभव मदद दी जा रही है। जो लोग बारिश प्रभावित इलाके में हैं, मैं उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’

इस गंभीर मुद्दे पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी है। अमित शाह ने कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी से बात की है। राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहाँ पहुँच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।’

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें नजर आ रहा है कि सड़कों पर पानी ही पानी है। पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं। कई गाड़ियां पानी की तेज बहाव की वजह से बह गईं और क्षतिग्रस्त भी हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के बीच धर्मशाला के भागसू नाग से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर पानी ही पानी है और गाड़ियां पानी के बहाव में बह रही हैं।

रविवार रात से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक लेह-मनाली हाईवे औट-लूहरी-रामपुर हाईवे, शिमला-किन्नौर हाईवे लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गए हैं। हिमाचल में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा जिले में कई जगह पर बादल फटने की भी खबर है। यहां दो लोगों के लापता होने की बात भी सामने आई है। धर्मशाला के मैक्लोडगंज के पास भागसूनाग में नाले मे उफान आने पर सड़क पर पानी का तेज बहाव आ गया।

मंडी पुलिस के अनुसार, मंडी जिला में हो रही बारिश के कारण थाना औट क्षेत्र के सन्दली में रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है और कईं जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इस कारण से कुल्लू से मण्डी आने वाले वाहनों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग से वन-वे करके भेजा जा रहा है। शिमला जिले में रात को रामपुर के समीप झाकड़ी में भारी बरसात के कारण एनएच-5 करीब 9 घंटे बंद रहा। लाहौर पुलिस के अनुसार, मनाली-लेह हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला, भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया है और यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!