डुमरसन शिव मंदिर परिसर में गायत्री महायज्ञ में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित, माहौल भक्तिमय

डुमरसन शिव मंदिर परिसर में गायत्री महायज्ञ में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित, माहौल भक्तिमय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक थाना क्षेत्र डुमरसन शिव मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में रात्री में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने प्रवचन का लाभ उठाया वही प्रवचन कार्यक्रम की शुरुआत में डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने प्रवचनकर्ता शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे धर्मेंद्र जी महाराज का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और प्रवचन गद्दी की पूजा अर्चना किया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

प्रवचन में प्रवचनकर्ता धर्मेंद्र जी महाराज के द्वारा यज्ञ की महिमा का वैज्ञानिक आधार पर विश्लेषण करते हुए उसके महत्व एवं उपयोगिता और परिणाम पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यज्ञ से उत्पन्न सुगन्धित धुआं संपूर्ण जीवजगत और वातावरण को ऊर्जामय बनाता है। जिसके कारण हमारे जीवन में एक नई चेतना और आनंद का संचार होता है। यज्ञ के प्रभाव के संबंध में उन्होंने ने कहा कि पदार्थो की तीन अवस्थाएं ठोस, द्रव और गैस सबसे अधिक शक्तिशाली होती है। यज्ञ से निकला हुआ धुआं शारीरिक, मानसिक एवं दैनिक रोगो का नाश करती है। साथ ही शरीर में बेहतर उर्जा का संचार होता है।

हमारे ही देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों ने यज्ञ एवं वैदिक मंत्रों का महत्व समझा है। ईरान, इंग्लैण्ड, कनाडा, अमेरिका एवं दुबई जैसे देशों में भी यज्ञ किया जाता है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस पद्घति को यज्ञ थेरेपी का नाम दिया गया है। स्वामी जी ने देवता और दैत्यों की उत्पत्ति के प्रसंग में बताते हुए कहा कि यज्ञ द्वारा उत्पन्न धुग्र एवं सुगंधित गैसें भी देवताओं का भोजन होता है। उसे ग्रहण कर देवता गण प्रसन्न होते हैं। यज्ञ करने वाले भक्तों पर प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं। मनुष्य को पशु वर्ग से प्रथक करता है।

 

शादी समारोह में शामिल बोलरो चोरी, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कोईरी टोला गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई बोलरो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है मामले में बोलरो मालिक अनिल कुमार गांव बंगरा थाना महाराजगंज जिला सिवान निवासी ने बताया कि बोलरो बीआर 29 एच 4337 शादी समारोह में महुआरी गांव से मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कोईरी टोला गांव में राजकिशोर प्रसाद उर्फ भुअर के यहां आई थी वही पर द्वार पुजा के समय बोलरो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़े

MIW vs GGT, WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, गुजरात जायंट्स को रौंदकर प्लेऑफ में की एंट्री

मकई के खेत में जला रहे थे, मायके वालों के आने पर भागे; पुलिस ने अधजले शव को निकाला | woman killed and dead body burnt in muzaffarpur; bihar bhaskar latest news

सेंटम फाउंडेशन के द्वारा मेधावी छात्र एवम छात्राओ की दी गईं फ्री प्रशिक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!