आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए विचार विमर्श
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता की वंदना सभा में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद प्राचार्य स्मृतिशेष महेंद्र कुमार की जन्मशताब्दी मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित माननीय प्रदेश सचिव रामलाल सिंह,लोक शिक्षा समिति, बिहार तथा विभाग संयोजक एवं विख्यात प्रोफेसर रविन्द्र पाठक , विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के माननीय सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह तथा कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह सहित सभी भैया बहनों एवं आचार्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महेंद्र बाबू के जीवन, व्यक्तित्व एवं योगदान को सभी वक्ताओं ने अतुलनीय बताया।
माननीय प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में सीवान विभाग के विद्या भारती विद्यालयों ,खासकर सिवान शिशु मंदिर,छपरा एवं महाराजगंज के प्रधानाचार्यों के साथ महावीरी विजयहाता विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों की एक आवश्यक व्यवस्था बैठक हुई। इसमें महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में आगामी अक्टूबर माह की 1 तारीख से 5 तारीख तक आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता’ एवं अन्य संबंधित कार्यक्रमों पर बिन्दुवार चर्चा की गई।
इसके पश्चात् आचार्य बंधु भगिनी के साथ भी हुई एक अन्य बैठक में प्रदेश सचिव ने की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए। विदित हो कि इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देश के हर कोने से क्षेत्रीय स्तर पर सफल होने वाले लगभग 400 प्रतिभागी सम्मिलित होने वाले हैं। उक्त बैठक में तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश रंजन भी उपस्थित थे।
उन्होंने आचार्य बंधु-भगिनी के बीच कार्यक्रम की दृष्टि से वितरित विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की तथा संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में महावीरी विजयहाता की प्रबंधकारिणी समिति के माननीय सचिव ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, प्राचार्य शंभु शरण तिवारी के साथ ही सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहे। इनमें प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, रामनाथ सिंह, संजय सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, प्रवीण चन्द्र मिश्र, जीऊत चक्रवर्ती, कुंदन कुमार, डॉ सुनील प्रसाद, हरदीप सिंह, सोमेन्द्र गुप्ता, नवनीत कुमार, प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए तैयारी अपने अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़े
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित हेल्थ कैंप में हुई स्वास्थ्य जांच,दवाओं का हुआ वितरण
भाजपा के और सशक्त और धारदार बनाने को लेकर हुई संगठनात्मक बैठक
सर्वाइकल कैंसर रोधी एचपीवी टीकाकरण के लिए बिहार के सिवान जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया चयन
पटना में अपराधी बेखौफ! रंगदारी के लिए दिनदहाड़े की ताबड़तोड़ फायरिंग,
भागलपुर में एसएसपी आवास के बाहर हो गया खेला, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
वर्दी पहन कर REELS बनाई तो होगी कार्रवाई, फरमान जारी; क्या कहते हैं नियम
डेयरी उत्पादन बढ़ाने के लिए क्या उपाय हो सकते है?
मैरवा पुलिस ने कार से शराब की खेप को किया बरामद