बिजली के नंगे तार के चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक कौवों की मौत से क्षेत्र में चर्चा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव गांव से होकर गुजरने वाली धमई नदी के किनारे से गुजर रही नंगे बिजली के हाईटेंशन तार के चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक कौवे की मौत होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।एक साथ कौवे के मौत होने से क्षेत्र चर्चा हो रही है कि एक साथ इतना कौवे कैसे मर सकते है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के हाईटेंशन नंगे तार के संपर्क में आने से जब एक कौवा झुलस कर लटक गया था तब अन्य दूसरे कौवे उन्हें बचाने के प्रयास में एक एक कर बिजली के सम्पर्क में आते गए और तार से झुलस कर लटक गए।
जब इस घटना की सूचना गांव के लोगों को हुई तो गांव वालों ने विद्युत सब स्टेशन में सूचना कर विद्युत की सप्लाई बंद कराई।
यह भी पढ़े
हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
सिधवलिया प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित
बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत