आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, बड़हरिया के प्रांगण में आरएसएस के तत्वावधान में पूर्व आचार्य अनिल मिश्र की अध्यक्षता में स्वयंसेवकों की बैठक हुई। बैठक में गुरुदक्षिणा के दौरान समर्पण की राशि पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर संघ के विभाग प्रमुख रोशन राणा ने कहा कि संघ स्वयंसेवकों की आर्थिक सहायता से दुनिया का शायद अकेला समाजसेवी संगठन होगा, जो आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर है। संघ के स्वयंसेवक और उससे जुड़े लोग साल में केवल एक बार अपनी तरफ से दक्षिणा देते हैं, जिसे गुरु दक्षिणा कहा जाता है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) विशेष उत्सव मानते हुए हर साल इसे अपनी सभी शाखाओं में मनाता है। इसे संघ के छह उत्सवों में सर्वोपरि माना गया है। आरएसएस द्वारा मनाए जाने वाले छह त्योहारों में अन्य पांच त्योहार- विजयदशमी, मकर संक्रांति, वर्ष प्रतिपदा, हिंदू साम्राज्य दिवस और रक्षाबंधन हैं ।
‘गुरु दक्षिणा’ ‘गुरु पूजा’ के उत्सव का हिस्सा है।इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि गुरुदक्षिणा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो सके। वहीं स्वयंसेवकों से आग्रस किया कि गत वर्ष से बढ़ाकर गुरुदक्षिणा करें।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख रामबाबू जी,खंड कार्यवाह भारद्वाज कुशवाहा, अरविंद श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा, जयप्रकाश गौतम, वीरेंद्र प्रसाद, वशिष्ठ सिंस,सुरेश पांडेय, अजय गुप्ता,प्राचार्य चितरंजन सिंह, मायाशंकर दुबे, उपेंद्र मिश्र, देवनाथ सिंह,ध्रुव जी साह, रघुनाथ शरण,अरुण मिश्र, मनोज कुमार,मणींद्र वर्णवाल, मनोज जी, राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बीडीसी बैठक में गर्मजोशी के साथ विकास कार्यों पर चर्चा
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर गोरखपुर
सीवान में दलित की बेटी बनी दारोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
साइबर अपराध से लड़ने में आइ4सी योजना करेगी सात तरफ से वार
शादीशुदा शिक्षक ने अश्लील वीडियो बना शिक्षिका को किया ब्लैकमेल.
जगदीप धनखड़ होंगे उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर.
देवेंद्र गुप्ता ने मनाया अपना जन्मदिन, गौशाला में दिया 11 हजार का सहयोग राशि.
बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी.
नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!
मस्जिद से मांगी जाती है कांवरियों के लिए खास दुआ,कहाँ?