नंदीजी महाराज के दूध पीने की चर्चा, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित शिवमंदिर, नवनिर्मित शिवमंदिर पिपराहीं, आलमपुर शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों मे स्थित भगवान शंकर की सवारी नंदी की मूर्ति के दूध पीने का मामला सामने आया है। नंदीजी महाराज के पानी और दूध पीने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।हर कोई नंदी की मूर्ति को पानी और दूध पिलाने के लिए बेचैन और बेताब नजर आया।
भक्तों में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी,जो सबसे पहले दूध पीलाकर पुण्य का भागी बन जानी चाहती थी। बता दें कि पहले तो भक्तों ने नंदी जी महाराज को गंगाजल या पानी पिलाना शुरु किया। दिन ढलते ही दूध पिलाने की शुरुआत हो गयी। बाद में दूध भी खत्म होने लगा।वहीं देखते-ही देखते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर जयकारे लगाने शुरु कर दिए।
वहीं इस हैरतअंगेज घटनाक्रम को देखने के लिए मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे तो रविवार देर शाम को भगवान शिव की सवारी नंदी जी महाराज के पानी या दूध पीने की चर्चा शुरू हो गयी थी और रात गुजरते ही भक्तों की भीड़ मंदिरों पर उमड़ने लगी।
फिर दिन निकलते ही मंदिरों पर भक्तों का जामवाड़ा लग गया। इस मौके पर बड़हरिया पश्चिम टोला स्थित शिवमंदिर परिसर में पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, आचार्य अनिल मिश्र, डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बैकुंठपुर प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 2022 प्रारंभ
पढ़िए महा एग्जिट पोल , जानिए किस एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितने सीट दिए
वेतन निर्धारण में विलंब होने पर संबंधित अधिकारी पर गिर सकती है गाज
बाराबंकी की खबरें : पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में वांक्षित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल