बड़हरिया नगर पंचायत की सामान्य बैठक में विकास पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में मंगलवार को बड़हरिया नगर पंचायत की पहली सामान्य बैठक का आयोजन सभापति रूकसानाना परवीन की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह भू-सुधार पदाधिकारी और उपसमाहर्ता शहबाज खान, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, उप चैयरमैन सलमा खातून सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
इस दौरान नगर विकास के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया। इसके तहत स्ट्रीट लाइट,गली नाली का पक्कीकारण, बिजली की व्यवस्था, शहर की सफाई आदि से संबंधित प्रस्तावों को लिया गया।इस मौके वार्ड पार्षद सहाना खातून, माया देवी,इंदू देवी,राजबलम
पर्वत, कश्मीरा खातून, सदरुन निशा, सताब आलम, कश्मीरा खातून, हबीबुल्लाह, इरशाद अहमद ,श्रीराम चौधरी, प्रतीक राज गौरव,चुमुक तारा सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
उपेन्द्र कुशवाहा ने पत्र लिखकर JDU कार्यकर्ताओं को बताई ‘डील’ की बात
भारत का राजकोषीय घाटा लक्ष्य चर्चा में क्यों?
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 5 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
भारत में आपराधिक न्याय प्रशासन को और अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह कैसे बनाया जा सकता है?