चौकीदारों की परेड में शराब व अपराधियों की सूचना और गिरफ्तारी पर चर्चा

चौकीदारों की परेड में शराब व अपराधियों की सूचना और गिरफ्तारी पर चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

शराब व शराब तस्करी को रोकने में ग्राम चौकीदार की भूमिका अहम है। क्योंकि, गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है। इसलिए आप सभी सक्रिय हो जाएं, अपने-अपने क्षेत्रों में शराब व तस्करी की सूचना करें, छापेमारी कर गिरफ्तारी कराएं तभी शराब पर अंकुश लग सकता है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी भी जरूरी है।

उक्त बातें मशरक थाने पर आयोजित चौकीदारी परेड के तहत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कही। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शराबी व शराब तस्करी के अलावा अपराधी व कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है। गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ हैं।

शराब तस्करी व गांव में शराब मिलना दोनों हालात में आप जिम्मेवार हैं। इसकी जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी बढ़े।सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधी किस्म के लोगों को सूचना उन्हें दी जाए, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके और थाना क्षेत्र में शांति बनी रहें।

 

अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ सीओ ने की कार्रवाई, 12 ट्रक जब्त

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर रविवार को अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी हुई। छापेमारी में 12 ट्रक जब्त किया गया। सीओ रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। सीओ के ताबड़तोड़ छापेमारी से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सीओ मशरक रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में लखनपुर गोलम्बर पर अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया और उनके द्वारा 12 ट्रकों को जप्त किया गया।जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई वही छापेमारी

अभियान में भारी संख्या में पुलिस बल को देख ट्रकों के चालक फरार हो गए।मामले में ट्रक चालक और मालिक पर अवैध बालू ढुलाई,खनन,परिवहन और भंडारण के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े

बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा पर कार्यकर्ताओं ने बैगन-भिंडी फेंक जताया विरोध,क्यों ?

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां,क्यों ?

रघुनाथपुर में मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!