प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं को गति देने पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा ने की । बीडीओ ने प्रखंड स्तर के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा हमलोगों का प्रयास होना चाहिए कि विकास और कल्याणकरी योजनाओं का निष्पादन त्वरित गति से हो।
इसके लिए तमाम विभागों में समन्वय की आवश्यकता है। सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित विकास और कल्याणकरी योजनाओं को ससमय पूरा करें। लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित कर विकास को गति प्रदान करें।उन्होंने ज़न शिकायतों के निष्पादन को अपनी कार्य योजना के प्राथिमिकता में रखने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया ।
बैठक में मौजूद प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा ने प्रखंड में चल रहे विकास और कल्याणकरी योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क स्थापित कर विकास योजनाओं को पारदर्शी तरीके से निर्धारित समय मे पूरा करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव,बीपीआरओ सूरज कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार, बीसीओ जुबैर अहमद और अजय कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर,मनरेगा के पीओ अजय कुमार , ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर(शिक्षा) अजीत कुमार सिन्हा पदाधिकारी दानी राय , प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (कृषि) सतीश सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, सीडीपीओ काजल किरण सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
कृष्णा जल विवाद और अंतर-राज्य नदी जल विवाद अधिनियम (ISRWD)-1956 क्या है?
पांच साल बेमिसाल युवा क्रांति रोटी बैंक का पांचवा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना
रघुनाथपुर : पैक्स अध्यक्ष कुशहरा ने धर्म गुरुओं को किया सम्मानित
घरेलू कलह से ऊब कर बच्चों संग आत्महत्या का प्रयास!
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है?