बी एल टी एफ के बैठक में 32 गांवो में कालाजार दवा छिड़काव पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)
शुक्रवार से 60 दिनों तक कालाजार उन्मूलन की दवा का छिड़काव को ले सी एच सी के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के अध्यक्षता में बी एल टी एफ की
बैठक गुरुवार को की गई । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस योजना के बारे में बताते हुए
डॉ कुमार ने कहा कि प्रखंड के 32 गांवो में अभी भी कालाजार का प्रभाव है । जिसमे उन्मूलन
के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 6 सदस्यों
वाली पांच टीम का गठन किया गया है । जिन गांवो का चयन छिड़काव के लिए किया गया है ।
उसमे भगवानपुर , सारी पट्टी , सोंधानि , माघर , खैरवा , मघरी , खेढ़वा , बड़कागांव आदि शामिल है । बैठक में कालाजार कार्यकर्ता उपेन्द्र कुमार सिंह , स्वास्थ्य प्रबन्धक गुलाब रब्बानी ,
विनय कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
कब तक दहेज की लालच से भेंट चढ़ती रहेंगी बेटियां.
60 साल से अधिक उम्र के 735 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज
सीवान में महिला के साथ तीन युवकों ने किया छेडखानी
बेटे के सामने जीजा-साले ने विधवा से किया रेप