विशेष ग्राम सभा में संधारणीय विकास लक्ष्य पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)ः
स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की लकड़ी दरगाह पंचायत के तहसील कचहरी में आईकॉनिक वीक के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
जिसमें श्री संजय प्रसाद मुखिया की अध्यक्षता में एसडीजी थीम के साथ पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इसकी चर्चा के क्रम में कार्यपालक सहायक आशुतोष मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखते हुए सभी क्षेत्रों में विकास करना है।एसडीजी का लक्ष्य व्यापक व अन्योन्याश्रित है।
इसके तहत गरीबी उन्मूलन, भुखमरी से निजात, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, असमानता में कमी,अच्छा स्वास्थ्य व कल्याण सहित अन्य बातें शामिल हैं।संधारणीय विकास लक्ष्य के बारे में चर्चा करते हुए मुखिया संजय प्रसाद ने कहा कि समावेशी व न्यायसंगत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ सभी को सीखने का अवसर प्रदान करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं का समावेशन कर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। सभा में पंचायत सचिव ब्रजभूषण प्रसाद,कार्यपालक सहायक आशुतोष कुमार मिश्र, शारदानंद राम ,मदन कुमार, राकेश कुमार आदि सभी अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
मुझे ऑफर हुई थी रिश्वत:मैंने मोदी को बताई थी पूरी बात– सत्यपाल मलिक.
आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारतरत्न डॉ. एम विश्वेश्वरैया को नमन.
दरियापुर में डॉ अम्बेडकर की जयंती मनायी ग
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया भारतीय संविधान के जनक डॉ•भीमराव अंबेडकर की