प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, सिवान इकाई की प्रस्तावित बैठक संघ भवन निराला नगर में कार्यकारी अध्यक्ष पंचनानंद मिश्र की अध्यक्षता में संघ के कार्यवाली में संघ भवन की मरम्मती, संघ की सदस्यता, शिक्षको को 10/20/30वर्ष पर वित्तिय उन्न्यन दिए जाने पर विमर्श, नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान, व शिक्षको द्वारा निर्धारित विविध समस्याएं।
अध्यक्षीय संबोधन में श्री मिश्र ने संघीय एकता पर जोर दिया।प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने शिक्षको के चिर प्रतीक्षित माँग10/20/30वर्षो के वित्तिय उन्न्यन के सरकार द्वारा मानने के उपरांत पत्र निर्गत किये जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को धन्यवाद किया गया।
कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने कार्यवाली विन्दुयो पर विरहद चर्चा की।जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की बकाया भुगतान के लिए पत्र लिखकर सभी प्रखंडों के शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दिया गया है।
मुख्यतः धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विक्रमा पंडित शिवसागर सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुदामा माँझी, रामायण सिंह, विनय कुमार सिंह, सुरेश सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, नन्द किशोर प्रसाद, संजय कुमार सिंह सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
सर्वसमति से निर्णय किया गया कि किसी भी प्रखंड के शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षको के गोपनीय चरित्र पुस्तिका के लिए किसी प्रकार की राशि की मांग की जा रही है तो तुरंत जिले को सूचित करें।
यह भी पढ़े
Indian Railways: रेलवे ने पेश किया जबरदस्त प्लान! बंद हो जाएंगे 1200 करोड़ रुपये के फालतू खर्च
PAN Card: पैन कार्ड की मदद से इस तरह जांचे अपनी CIBIL Score, इस ऐप के जरिए करें अपना काम आसान
PAN Card: मोबाइल नंबर की मदद से सिर्फ 10 मिनट में बनवाएं पैन कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया
श्रीनगर में चना बेचने वाले बुजुर्ग के घर हुई चोरी, एसपी ने दिए एक लाख रुपये
नई नवेली चाची को लेकर भागा भतीजा, दादी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पत्नी दूसरे मर्द से कर ली शादी ! थाना पहुंचकर पति बोला- मेरी बीवी दिलाओ