एरिया कमिटी की बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा

एरिया कमिटी की बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

यूरिया की किल्लत तथा कालाबाजारी को ले प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सोमवार को थानाक्षेत्र के भोरहॉ मे भाकपा माले एरिया कमिटी की बैठक सचिव नागेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता मे हुई।बैठक मे कमिटी के सभी सदस्यो ने भाग लिया।बैठक मे पार्टी के फरवरी मे होने वाले रैली तथा महाधिवेशन की तैयारियो तथा आम जनता के समस्याओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ।

किसानो की समस्याओ को ले सभी सदस्यो ने एक स्वर मे कहा कि किसानो के रबि फसल की सिचाई शूरू हो गई है लेकिन किसानो को यूरिया नही मिल रहा है।खादो की अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार द्वारा यूरिया का कालाबाजारी किया जा रहा है।जिसके कारण किसानो को खुले बाजार से 300 रूपये की यूरिया 600 रूपये मे खरीदना पड़ रहा है।

इसके आलावे भूमिहीन परिवारो को पर्चा दिलाने,आवास योजना की द्वितीय किस्त की राशि लाभूको को दिलवाने,वृद्धजन पेंशन मे वृद्धि आदि की समस्याओ को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर 03जनवरी  को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।मौके पर जिला सचिव सभा राय,अनुज दास,रविन्द्र मांझी,ललन कुशवाहा,रामनाथ प्रसाद, परवेज आलम,सुशील पाण्डेय, लगन राम,ददन नट,किनू नट,विपिन साह, सुरेंद्र पासवान सहित दर्जनो सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भारत को अपनी ताकत और क्यों बढ़ाने की जरूरत है ?

नाक बंद करके, आंख बंद करके, कुछ नहीं बदलेगा,कैसे?

जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में इंद्र सिंह उच्च विद्यालय के छात्र ने दौर में गोल्ड मेडल जीत परचम लहराया

आखिर क्यों होता है ईंट भट्‌ठों में ब्लास्ट?

Leave a Reply

error: Content is protected !!