राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / भारत के प्राचीनतम और प्रतिष्ठित राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में *परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम* के तहत शत प्रतिशत भागीदारी के लिए छात्रों और अध्यापकों के साथ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परीक्षा पर चर्चा पर माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन को उल्लेखित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों और अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए वाराणसी के सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों से इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान।
प्रधानाचार्य ने कहा कि हम सभी ऐसे वक्त में शिक्षा की बागडोर संभाले हुए हैं जब काशी पर *MY Mahadev* M: मोदी जी (माननीय प्रधानमंत्री जी) Y: Yogi Ji (माननीय मुख्यमंत्री जी) और महादेव की कृपा है। आजादी के बाद काशी इतनी सशक्त कभी नहीं रही है, जितनी आज है। ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री और काशी के लोकप्रिय सांसद और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन को साकार करने के लिए पूरे मनोयोग से शिक्षा के समावेशी विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। परीक्षा पर चर्चा में शत प्रतिशत भागीदारी कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।