सेवा से बर्खास्त: कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग देश बतानेवाले अधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई..

सेवा से बर्खास्त: कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग देश बतानेवाले अधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई..

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

 

कश्मीर को अलग राष्ट्र बताये जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कारवाई की है. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से संभाग प्रभारी प्रणव शंकर झा को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल क्लास 7 के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग देश बताया गया था. इसके बाद एबीवीपी, भाजपा, बजरंगदल द्वारा जिले में उग्र आंदोलन करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की गई थी.

संभाग प्रभारी प्रणव शंकर झा को दोषी पाया गयागया
मामला गर्म होने के बाद तत्कालीन विभागीय मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश पर डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा जांच के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. जांच कमेटी द्वारा मामले की गहनता से जांच की गयी, जिसमें संभाग प्रभारी प्रणव शंकर झा को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला ?
बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित कक्षा सात के अर्ध वार्षिक परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में यह सवाल पूछा गया था कि कश्मीर के नागरिक को क्या कहते हैं? इसके बाद सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा नेताओं ने शिक्षा विभाग पर यह आरोप लगाया था कि पीएफआई और राजद समर्थकों में गठजोड़ की वजह से यह सवाल किया गया है और सरकार जवाब दे कि क्या वो कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानती.

प्रभारी प्रणव शंकर झा से स्पष्टीकरण मांगा गया
प्रश्न पत्र मामले पर कारवाई की मांग तेज होने पर डीएम द्वारा 16 अक्टूबर 2022 को जांच टीम का गठन किया गया था. गठित जांच कमेटी ने 20 अक्टूबर 2022 को रिपोर्ट सौंपते हुए वृहत दंड की अनुशंसा की थी. जिसके बाद 3 नवंबर को साधन सेवी संभाग प्रभारी प्रणव शंकर झा से स्पष्टीकरण मांगा गया. प्रणव शंकर झा द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण की समीक्षा के उपरांत इसे स्वीकारयोग्य नहीं माना गया. वहीं अब विभागीय कार्रवाई करते हुए प्रणव शंकर झा की सेवा को समाप्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़े

गुठनी में हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बिजली ऑफिस में तोड़फोड़:रिचार्ज के बाद अधिक राशि काटने का आरोप

ASCI Guidelines: विज्ञापनों में कम नंबर पाने वाले छात्रों को असफल के रूप में न दिखाएं

Anti-Tobacco Warning: सिनेमा हॉल और टीवी कार्यक्रमों की तरह OTT के लिए भी जरूरी हुई तंबाकू निषेध की चेतावनी

बीपीएससी ने निकाली शिक्षक भर्ती की वैकेंसी, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!