बर्खास्त:वर्दी की आड़ में शराब कारोबारियों को मदद पहुचाना पड़ा महंगा.211 पुलिसकर्मी बर्खास्त
होली से पहले सरकार की बड़ी कारवाई.मची हलचल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, पटना (बिहार)
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. राज्य की पुलिस के कंधों पर इस कानून को जमीन पर लागू करने की बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन इसके बावजूद भी बिहार के कई जिलों में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. दारु की तस्करी में कई पुलिसवाले भी पकडे गए, जिनके बलबूते शराब तस्करी का गोरख धंधा किया जाता था. शराब की तस्करी में शामिल बिहार के 211 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. उनकी वर्दी तक उतर गई.
शराब तस्करों का साथ देने को लेकर विभाग ने कुल 211 पुलिसवालों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया, जिसमें पुलिस अफसर, पुलिसकर्मी, चौकीदार, होमगार्ड और सैप के जवान शामिल है. इनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. विभागीय जांच संचालन के बाद इनको नौकरी से निकाल दिया गया. अब पुलिस विभाग ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध विभाग ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से शराब के मामलों को लेकर बर्खास्त किए गए पुलिस पदाधिकारियों, चौकीदारों समेत सभी जवानों के बारे में डिटेल खंगालने को कहा है. इन पुलिसवालों के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है. पुलिस मुख्यालय ने इन सभी के बारे में जानकारी 6 अप्रैल 2021 तक मांगी है. मुख्यालय द्वारा इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने शराब मामले में बर्खास्त किए गए 211 पुलिसकर्मियों के घर का पता और मोबाइल नंबर भी मांगा है. पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध प्रभाग के आईजी ने सभी जिलों के एसपी, रेल एसपी और बिहार सैन्य पुलिस के कमांडेंट को पत्र लिखा है.