निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार में भ्रष्टाचार में पर रोक थाम के लिए निगरानी विभाग लगातार तत्पर दिख रही है। निगरानी विभाग द्वारा लगातार भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में अब जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक निगरानी विभाग निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक अर्जित करने का केस किया । इसके बाद सुबह से ही तलाशी ली जा रही है।
विशेष निगरानी इकाई ने एआईजी प्रशांत कुमार के ऊपर दो करोड़ छह लाख अस्सी हजार रुपए आय से अधिक का केस दर्ज किया है। कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद निगरानी विभाग द्वारा प्रशांत कुमार के मुजफ्फरपुर, पटना एवं सिवान में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दें कि, बिहार की तीनों जांच एजेंसी निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई और आर्थिक अपराध इकाई लगातार भ्रष्ट अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
निगरानी विभाग के तरफ से जिन जगहों पर छापेमारी कि जा रही है, उनमें सीवान स्थित मुफस्सिल थाना के महदेवा स्थित पैतृक निवास के साथ पटना के बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अलखराज अपार्टमेंट में शामिल है। रजिस्ट्रार एआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं।
उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।प्रशांत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में जमकर अवैध कमाई की है।
यह भी पढ़े
बिना लैब के ही विज्ञान की पढ़ाई करते सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी
आसांव में विधायक सत्यदेव राम ने किया जनता से जन-संवाद
पानापुर की खबरें : महम्मदपुर और बसहिया पंचायत की हुई जांच
मशरक की खबरें : वाणिज्य कर विभाग के चलंत छापेमारी दल ने मशरक में अवैध सीमेंट किया जब्त