भागलपुर में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद, गुमटी जलाई गई,DM व SSP पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे.
भभुआ में अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम समेत 2 की मौत.
बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर, 2 युवकों की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के भागलुपर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम क्रिकेट खेलने को लेकर शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने पर डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी निताशा गुड़िया मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
घटना के बारे पता चला है कि आईटीआई के पास लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दौरान झड़प हो गया। उसके बाद मोहल्ले में साउंड बॉक्स का तार लगाने को लेकर फिर विवाद हुआ, जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने कुछ गुमटियों में आग लगा दी। देखते ही देखते माहौल बिगड़ा और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए।
देर शाम तक किसी भी पक्ष से केस दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं दिया गया था। बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने की बात उन्होंने कही।
नक्सल प्रभावित बिहार के कैमूर जिले के बेलांव और अधौरा थाना क्षेत्र के ताला गांव में सोमवार को हुए सड़क हादसों में 2 वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बहेरी गांव निवासी पुनीत दुबे के 2 वर्षीय बेटे डब्बू दुबे और अधौरा के ताला गांव निवासी युवक शामिल हैं। पहली घटना बेलांव पुल के पास हुई।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण डॉक्टर जितेंद्र दुबे के पोते डब्बू को उनका ड्राइवर खरेंदा निवासी संजय सिंह बाइक से लेकर बेलांव स्थित घर पर छोड़ने जा रहा था। लेकिन, वह जैसे ही बेलांव पुल के पास पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई और दोनों उसमें गिर पड़े।
आसपास के लोगों ने दोनों को नहर से निकालकर पीएचसी में पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही जितेंद्र दुबे व पुनीत दुबे पीएचसी पहुंचे, जहां से डब्बू को गंभीर हालत में लेकर सदर अस्पताल चले गए। उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, अधौरा के ताला में दो बाइक की सीधी टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग जख्मी हो गए। मृतक सलेया गांव का निवासी था। तीनों घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर इलाज के लिए वाराणसी चले गए।
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली पुल के पार अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केन्द्र के समीप सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घटना सोमवार की शाम उस वक्त घटी जब दोनों बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में अपने-अपने घर की ओर जा रहे थे। सामने से बाइक आने के बाद संतुलन खो दिया। एक दूसरे के बाइक में ठोक दिया। दोनों काफी दूर जाकर सड़क पर गिरा। बताया जाता है कि एक की मौत घटना स्थल पर ही गई। जबकि दूसरे की मौत उपचार करने के लिये ले जाने के क्रम में रास्ते मे हो गई।
बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है। एक मृतक का नाम प्रेम यादव उर्फ फूलो यादव उम्र लगभग 21 वर्ष गंगौली का रहने वाला बताया जाता है। जबकि दूसरे मृतक का नाम अनीश कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पतैलिया का रहने वाला बताया जाता है।
होली के मौके पर इस घटना की सूचना होते ही संबंधित गांव गंगौली और पतैलिया लोगों के बीच होली का उल्लास ठंडा पड़ गया और दोनों ही गावो में मातमी सन्नाटा छा गया।
इसे भी पढ़े…
- सुपौल में बाइक की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत.
- होली में रंगा भारत, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं रंगों की बरसात.
- बिहार में किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप.